वारदात के बाद मौके पर मौजूद पुलिस के जवान.
Bihar Axis Bank Loot: बिहार के अररिया में बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यहां दिनदहाड़े हथियारबंद लुटेरों ने एडीबी चैक स्थित एक्सिस बैंक से 90 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार लुटेरों ने दो राउंड फायरिंग भी की। बता दें कि इससे पहले आरा में लुटेरों ने एक्सिस बैंक को निशाना बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस की न्याय यात्रा को पुलिस ने रोका, राहुल गांधी बोले- BJP-RSS आपको गुलाम बना रहे
जानकारी मिलने के बाद अररिया के एसपी अशोक कुमार सिंह समेत कई और अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। बैंक के अनुसार ब्रांच से 90 लाख से अधिक की लूट हुई है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
लुटेरों ने किए 2 राउंड फायर
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो 6 हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान लूटेरों ने 2 राउंड गोलियां भी चलाई। गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं नहीं तो किसी की जान भी जा सकती थी। दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात से बिहार में फिर से जंगलराज की यादें ताजा हो गई।
यह भी पढ़ेंः मिजोरम में बड़ा हादसा, लेंगपुई हवाई अड्डे पर बर्मी सेना का विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोग हुए जख्मी
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.