
भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के बीच, News18 द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में सामने आया है कि देश के 88 प्रतिशत नागरिकों को राष्ट्रीय हितों के मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गहरा भरोसा है. यह सर्वेक्षण ऑपरेशन सिंदूर के बाद किया गया था, जो कि जम्मू-कश्मीर के पहल्गाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में स्थित आतंकी अड्डों पर की गई एक सख्त जवाबी कार्रवाई थी.
सर्वे में कुल 14,671 लोगों ने लिया हिस्सा
इस ऑनलाइन सर्वे में कुल 14,671 लोगों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 88.06% प्रतिभागियों ने कहा कि पीएम मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर मजबूत और निर्णायक फैसले लेते हैं. वहीं, 11.94% लोगों ने इसका विरोध किया.
सर्वे में पूछा गया यह सवाल
“क्या आप मानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर हमेशा कड़ा रुख अपनाया है?” यह सर्वे 6 और 7 मई 2025 को News18 की वेबसाइट, सोशल मीडिया और टीवी प्लेटफॉर्म्स पर किया गया, जहां QR कोड के माध्यम से लोग सर्वे में शामिल हुए.
पीएम मोदी का तीखा संदेश
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया कि भारत किसी भी आतंकी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा. प्रधानमंत्री ने कहा “हमने आतंक के ठिकानों को पार कर नष्ट किया. हमारे जांबाज सैनिकों ने ऐसा शौर्य दिखाया कि पाकिस्तान की सेना को युद्ध रोकने की गुहार लगानी पड़ी.” उन्होंने आगे कहा “मैं उन दुश्मनों से कहना चाहता हूं जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान युद्ध रोकने के लिए गिड़गिड़ा रहे थे — ये ऑपरेशन अभी समाप्त नहीं हुआ है.”पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि हर आतंकी हमले का जवाब दिया जाएगा, लेकिन उस जवाब का तरीका, समय और स्थान हमारे सशस्त्र बल तय करेंगे.
पहलगाम हमले की पृष्ठभूमि
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहल्गाम क्षेत्र में आतंकवादियों ने आम नागरिकों पर हमला बोल दिया, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई. यह हमला 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद का सबसे घातक आतंकी हमला माना जा रहा है. भारत ने पिछले कुछ वर्षों में आतंकवाद के खिलाफ आक्रामक और प्रतिशोधात्मक नीति अपनाई है.
18 सितंबर 2016: जम्मू-कश्मीर के उरी में आतंकी हमले में 19 जवान शहीद हुए. इसके अलावा 28-29 सितंबर को भारतीय सेना ने LoC पार कर सर्जिकल स्ट्राइक की और कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया.
भारतीय वायुसेना ने बड़ी संख्या में मारे आतंकवादी
14 फरवरी 2019: पुलवामा में आत्मघाती हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप पर एयरस्ट्राइक की. इस एयरस्ट्राइक के जरिये भारत ने पहली बार 1971 के युद्ध के बाद LoC पार कर पाकिस्तान के अंदर कार्रवाई की. भारत ने इसे “गैर-सैन्य और निवारक हमला” करार दिया और दावा किया कि इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.