देश

PM नरेंद्र मोदी के नाम पर ट्रस्ट चलाने के आरोप में शख्स के खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने से दिल्ली हाईकोर्ट ने किया इनकार

दिल्ली हाईकोर्ट ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर एक धर्मार्थ ट्रस्ट चलाने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने से इनकार कर दिया.

जस्टिस अमित महाजन ने 13 अप्रैल को आदेश सुनाते हुए कहा कि आरोपी पवन पांडे के खिलाफ विशेष आरोप थे कि उन्होंने अपने गैर-सरकारी संगठन ‘मोदी चैरिटेबल ट्रस्ट’ के लिए चंदा इकट्ठा करते समय प्रधानमंत्री के उपनाम और तस्वीर का इस्तेमाल किया था.

कोर्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री की तस्वीर का भी इस्तेमाल किया गया है, जबकि निश्चित रूप से याचिकाकर्ता का उपनाम ‘मोदी’ नहीं है. प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ यूट्यूब और अन्य राष्ट्रीय समाचार चैनलों पर विज्ञापन प्रसारित किए गए हैं.

आपको बता दें कि पिछले साल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गृह मंत्रालय की शिकायत पर पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया था. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि वह एक राष्ट्रीय समाचार चैनल पर प्रसारित विज्ञापन में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे थे. इस साल फरवरी में आरोपी को गिरफ्तार किया गया था और कुछ दिनों बाद जमानत भी दे दी गई थी.

FIR को रद्द करने की मांग करते हुए, पवन पांडे के वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट में दलील दी कि ‘मोदी चैरिटेबल ट्रस्ट’ को अलग-अलग सामाजिक उद्देश्यों के साथ रजिस्टर किया गया था और शिकायत में किसी भी अपराध का खुलासा नहीं किया गया है. इसके उल्ट, अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया कि पांडे ने प्रधानमंत्री के नाम पर एक NGO चलाकर लोगों को धोखा दिया और बेईमानी से प्रेरित किया. यह भी कहा गया कि उनका उपनाम पांडे किसी भी तरह से उपनाम ‘मोदी’ से जुड़ा नहीं है.

FIR में संज्ञेय अपराधों का खुलासा होने पर कोर्ट ने कहा कि पुलिस के पास आरोपों की जांच करने का वैधानिक अधिकार और कर्तव्य है. कोर्ट ने कहा कि जांच अभी शुरुआती चरण में है और कोर्ट को CrPC की धारा 482 के तहत शक्ति का इस्तेमाल करते हुए जांच को विफल नहीं करना चाहिए. जब आरोप संज्ञेय अपराध का खुलासा करते हैं, तो मामले पर गुण-दोष के आधार पर विचार करने की जरूरत नहीं है. इसलिए, इसने याचिका खारिज कर दी.

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

5 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

6 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

6 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

8 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

9 hours ago