फोटो-सोशल मीडिया
Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी (AAP) के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर कई घंटे की छापामारी के बाद ईडी की टीम उनको गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है. ईडी से जुड़े सूत्रों ने जानकारी दी है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड घोटाले में आप विधायक के घर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान ईडी के करीब 7 अधिकारी मौजूद रहे. तो दूसरी ओर दिल्ली पुलिस भी आप विधायक के घर के आस-पास मौजूद रही. इसी के साथ ही अर्धसैनिक बल भी मौके पर मौजूद रहे. इससे पहले सुबह ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि उनके घर पर सोमवार सुबह ईडी की टीम पहुंची.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब सोमवार सुबह करीब 8 बजे ईडी की टीम उनके घर पर छापा मारने पहुंची तो उन्होंने पहले घर में नहीं घुसने दिया. पर टीम ने उनको जांच में सहयोग करने के लिए कहा. इस पर आप विधायक ने कहा कि उनकी सास की तबियत खराब है और उनका ऑपरेशन हुआ है. अगर उनकी गिरफ्तारी होती है तो इस खबर से उनकी सास की मौत भी हो सकती है. इस सम्बंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ईडी के अधिकारी कह रहे हैं कि आप खुद तेज आवाज में बात कर अपनी सास की तबियत खराब कर रहे हैं. इस पर आप विधायक ने कहा कि पिछले साल भी अक्टूबर महीने में आप इसी घर में जांच करने के लिए आए थे तो अब क्या तलाशने के लिए आए है? तो वहीं ईडी की टीम उनको घर के बाहर आने की बात कह रही है.
#WATCH | Delhi: AAP MLA Amanatullah Khan detained by ED officials.
ED had arrived at his residence to conduct a raid, earlier today. pic.twitter.com/lUCufRTGFh
— ANI (@ANI) September 2, 2024
दूसरी ओर उन्होंने एक्स पर पोस्ट साझा कर जानकारी दी है कि उन्हें उनके घर पर ईडी के लोग गिरफ्तार करने पहुंचे हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि “अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा. ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है? आखिर ये तानाशाही कब तक?”
अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा।
ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है?
आख़िर ये तानाशाही कब तक?#EDRaid #Okhla pic.twitter.com/iR2YN7Z9NL
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 2, 2024
मालूम हो कि अमानतुल्लाह पर दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहते 32 लोगों की अवैध रूप से नियुक्ति का आरोप है. वक्फ बोर्ड की संपत्तियां अवैध रूप से किराये पर देने का भी आरोप है. आप विधायक पर ये भी आरोप लगा था कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में आप विधायक ने भ्रष्टाचार और पक्षपात किया था. इसी के साथ ही आप विधायक पर अवैध रूप से दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को किराया देने का भी आरोप है. उन पर आरोप था कि उन्होंने बोर्ड के धन का भी दुरुपयोग किया है, इसमें दिल्ली सरकार से मदद अनुदान शामिल है.
इसी को लेकर बीते अप्रैल महीने में प्रवर्तन निदेशालय ने वक्फ बोर्ड नियुक्ति मामले से जुड़े घोटाले के आरोप में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान से 13 घंटे पूछताछ की थी. मालूम हो कि उस वक्त आप विधायक के कुछ करीबियों के ठिकानों पर भी एजेंसी ने छापा मारा था. तो वहीं इससे पहले दिल्ली राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आप विधायक के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की शिकायत पर दर्ज मामले में जमानत दी थी. वह जमानत पर हैं. गौरतलब है कि कोर्ट ने उनको 15,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि पर जमानत दे दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधायक अमानतुल्लाह खान घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. ईडी की टीम उनके घरों में तलाशी ले रही है.
-भारत एक्सप्रेस