Bharat Express

मारपीट मामले में Swati Maliwal का बयान, ‘जिन लोगों ने मेरा चरित्र हनन करने की कोशिश की, भगवान उन्हें…’

दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal के आधिकारिक आवास पर आप सांसद Swati Maliwal पर हुए कथित हमले के संबंध में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इसमें आरोपी के रूप में सीएम के सहयोगी Vibhav Kumar का नाम शामिल है.

Swati Maliwal

स्वाति मालीवाल. (फोटो: IANS)

आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक सहयोगी द्वारा सीएम आवास पर उन पर किए गए कथित हमले के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से बात की है.

उन्होंने सोशल साइट एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में कहा, ‘मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी. पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं जिन लोगों ने मेरा चरित्र हनन करने की कोशिश की, ये बोला कि दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल जरूरी नहीं है, देश के मुद्दे जरूरी हैं. BJP वालों से खास गुजारिश है कि इस घटना पर राजनीति न करें.’

सच सबके सामने होगा

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधी बिना संदर्भ के वीडियो चलाकर इसे लगता है कि ये इस अपराध को अंजाम देकर खुद को बचा लेगा. कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा. जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है. एक न एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी.’

मारपीट मामले में एफआईआर दर्ज

इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर आप सांसद स्वाति मालीवाल पर हुए कथित हमले के संबंध में उनका बयान दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस ने गुरुवार (16 मई) को एफआईआर दर्ज कर ली, जिसमें मुख्यमंत्री के सहयोगी बिभव कुमार का नाम भी शामिल है. विभव पर ही हमला करने का आरोप है.

एफआईआर आईपीसी की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 354 (महिला की शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 506 (आपराधिक धमकी) और 509 (महिला की शील का अपमान करना) के तहत दर्ज की गई है.

शिकायत में आरोप 

दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व अध्यक्ष मालीवाल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि जब वह मुख्यमंत्री आवास के ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थीं, तो उनके निजी सचिव विभव कुमार आए और बिना किसी उकसावे के उन्हें थप्पड़ मारा और उसके पेट पर मुक्के भी मारे.

मारपीट का पहला वीडियो सामने आया

मालीवाल से मारपीट का पहला वीडियो सामने आया है. यह 13 मई का बताया जा रहा है, जब मालीवाल के साथ सीएम आवास पर मारपीट और बदसलूकी हुई थी. 52 सेकंड के इस वीडियो में स्वाति मालीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर देखा जा सकता है. इस दौरान कुछ कर्मचारी उन्हें बाहर जाने को कहते हैं. वहीं,सीएम केजरीवाल के सहयोगी के साथ नोकझोंक भी सुनाई दे रही है.

मालीवाल से मारपीट का पहला वीडियो सामने आया है. यह 13 मई का बताया जा रहा है, जब वह मुख्यमंत्री आवास पर थीं. 52 सेकंड के इस वीडियो में मालीवाल को केजरीवाल के घर पर देखा जा सकता है. इस दौरान कुछ कर्मचारी उन्हें बाहर जाने को कहते हैं. वहीं, सीएम केजरीवाल के सहयोगी के साथ नोकझोंक भी सुनाई दे रही है.

वीडियो में स्वाति मालीवाल कहती हैं, ‘आज मैं इन सब लोगों को बताऊंगी. मैं पहले एसएचओ सिविल लाइंस से बात करूंगी. तुम्हारी नौकरी भी खाऊंगी, अगर मुझे टच किया.’

वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां मौजूद कर्मचारी मालीवाल से रिक्वेस्ट कर रहे हैं. वह कहती हैं, ‘मैंने अभी 112 पर कॉल कर दी है, पुलिस को आने दीजिए, उसके बाद मैं बात करूंगी.’ इस पर कर्मचारी कहते हैं, ‘पुलिस भी तो बाहर ही आएगी, यहां तक नहीं आएगी न?’ फिर मालीवाल कहती है, ‘पुलिस अब अंदर ही आएगी. अब यहां तमाशा होगा.’ इसके बाद कर्मचारी उनको बाहर आने के लिए कहते हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read