Bharat Express

आचार्य कैलाशानंद जी महराज ने की अदाणी समूह द्वारा महाकुंभ में चलाए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना

महामंडलेश्वर आचार्य कैलाशानंद जी महराज का अदाणी समूह द्वारा महाकुंभ में चलाए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की है.

Kailashanand ji Maharaj

महामंडलेश्वर आचार्य कैलाशानंद जी महराज का अदाणी समूह द्वारा महाकुंभ में चलाए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की है. उन्होंने अदाणी समूह के मुखिया गौतम अदाणी द्वारा इस्कान के सहयोग से चलाए जा रहे महाप्रसाद के लिए उनका अभिनंदन किया. उन्होंने कहा अदाणी समूह द्वारा इस महाकुंभ में जो सेवा दी जा रही वह अनुकरणीय है.

ज्ञातव्य है कि भ मेला क्षेत्र में महाप्रसाद. अदाणी और इस्कॉन मिलकर प्रतिदिन 1 लाख से ज्यादा लोगों के लिए महाप्रसाद का वितरण कर रहे हैं. यह महाप्रसाद, मेला क्षेत्र में स्थित इस्कॉन की 3 रसोईयों में बनाया जा रहा है और 40 से भी ज्यादा स्थानों पर वितरित किया जा रहा है. अदाणी समहू ने इस्कॉन के साथ मिल कर प्रतिदिन 1 लाख लोगों में महाप्रसाद वितरण का लक्ष्य रखा है. यह सेवा महाकुंभ मेला जारी रहने तक चलती रहेगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read