(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने प्रसिद्ध ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले (Coldplay) के कॉन्सर्ट टिकटों की कालाबाजारी से संबंधित शिकायत की जांच के लिए बिग ट्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ आशीष हेमराजानी और कंपनी के तकनीकी प्रमुख को समन जारी किया है.
EOW ने उन्हें शनिवार (28 सितंबर) को जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा है. जनवरी 2025 में होने वाले कॉन्सर्ट के टिकटों की कथित कालाबाजारी के संबंध में एक वकील द्वारा EOW में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
23 सितंबर को दर्ज कराई शिकायत
अधिवक्ता अमित व्यास ने 23 सितंबर को EOW में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बिग ट्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और हेमराजानी सहित 23 व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ आरोप लगाए गए थे. यह कंपनी BookMyShow की मालिक है, जिसके प्लेटफॉर्म पर Coldplay के टिकट बेचे गए थे.
यह Rock Band 18, 19 और 21 जनवरी 2025 को महाराष्ट्र के नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में परफॉर्म करेगा. कॉन्सर्ट टिकटों के लिए टिकट उन्माद ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी, क्योंकि कई प्रशंसक BookMyShow पर लंबा इंतजार करने के बाद टिकट हासिल करने में असफल रहे. कंपनी का कहना है कि सभी टिकट चंद सेकंड में बुक हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: Karnataka: बेंगलुरु की अदालत ने वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया, क्या है वजह?
ये है आरोप
अधिवक्ता व्यास द्वारा EOW में दायर की गई शिकायत में आरोपियों के खिलाफ गलत तरीके से टिकटों की कालाबाजारी करने के इरादे से एक-दूसरे के साथ साजिश रचने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है. शिकायतकर्ता का दावा है कि कथित धोखाधड़ी से आम जनता को धोखा दिया गया है, जो कोल्डप्ले के प्रशंसक हैं.
EOW के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम यह पता लगाने के लिए जांच करेंगे कि क्या कोई संज्ञेय अपराध हुआ था. अगर जांच में संज्ञेय अपराध दर्ज करने के लिए सामग्री मिलती है, तो प्रारंभिक जांच को एफआईआर में बदल दिया जाएगा. और अगर कोई संज्ञेय अपराध नहीं पाया जाता है, तो शिकायत बंद कर दी जाएगी और कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.’
नेताओं ने भी उठाए सवाल
इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने टिकटों की कालाबाजारी की आशंका जताते हुए सरकार को पत्र लिखकर इसकी जांच की मांग की है. आनंद दुबे ने कहा कि कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का टिकट बेचने की जिम्मेदारी BookMyShow कंपनी के पास है. जब युवाओं ने लाखों की संख्या में टिकट खरीदना चाहा तो 2 से 4 सेकंड में ही कंपनी की वेबसाइट क्रैश हो गई. इसके बाद कंपनी ने कहा कि हमने सभी टिकट बेच दीं. जबकि हकीकत यह बताई जा रही है की बहुत सारे दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म और वेबसाइट हैं, जिन पर अभी भी टिकट पांच से 10 गुना ज्यादा महंगे दामों पर कालाबाजारी के माध्यम से टिकट बेचे जा रहे हैं.
दोषियों की जगह सलाखों के पीछे
उन्होंने आगे कहा कि इससे हमें शंका पैदा हो रही है कि BookMyShow ने कहीं कोई कालाबजारी तो नहीं की है. हमने सरकार को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें हमने मुख्यमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक और पुलिस कमिश्नर से लेकर साइबर तक सबसे मांग की है कि BookMyShow द्वारा टिकट बेचे जाने की सघन जांच की जाए.
वहीं इस मामले पर भाजपा विधायक राम कदम ने कहा कि शिकायत मिली है कि कोल्डप्ले शो की ब्लैक मार्केटिंग में टिकट बिक रही है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. सवाल है कि शो जनवरी 2025 में है, हाल ही में जब टिकट ऑनलाइन बिकना शुरू हुआ तो कुछ सेकंड के अंदर सभी टिकट खत्म हो गए. सरकार इसकी पूरी जांच करेगी. ब्लैक मार्केटिंग में जो भी शामिल हैं, अगर ऑर्गेनाइजर भी इसका हिस्सा हैं तो उनकी जगह जेल की सलाखों के पीछे है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.