Bharat Express

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद अब पत्नी कल्पना सोरेन पहुंचीं ED दफ्तर

कथित भूमि घोटाला मामले में जांच को लेकर करीब छह घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ईडी दफ्तर जाती कल्पना सोरेन

झारखंड के कार्यवाहक सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ईडी कार्यालय पहुंचीं. वहीं झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) प्रमुख हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) द्वारा कथित भूमि घोटाला मामले में जांच को लेकर करीब छह घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि देर शाम सोरेन ने इस्तीफा दे दिया था. राज्य के परिवहन मंत्री और हेमंत सोरेन के वफादार चंपई सोरेन मुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे. वहीं अब कल्पना सोरेन ED कार्यालय पहुंची हैं.

वहीं आज हेमंत सोरेन ने राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस बीच, झामुमो नेताओं ने पुष्टि की कि सोरेन ईडी की हिरासत में हैं. झामुमो सांसद महुआ माजी ने संवाददाताओं से कहा , “सीएम ईडी की हिरासत में हैं. सीएम अपना इस्तीफा सौंपने के लिए ईडी टीम के साथ राज्यपाल के पास गए हैं. चंपई सोरेन नए मुख्यमंत्री होंगे हमारे पास पर्याप्त संख्या है.”

हेमंत सोरेन ने HC मेंं दाखिल की रिट

ईडी के समन के खिलाफ हेमंत सोरेन ने झारखंड HC में रिट याचिका दायर की है. मामले की सुनवाई कल सुबह 10:30 बजे होगी. वहीं आज हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से पहले  ED के 7 अधिकारियों की टीम दोपहर 1:15 बजे सीएम हाउस पहुंची थी. इससे पहले 20 जनवरी को ED ने साढ़े 7 घंटे सोरेन से पूछताछ की थी. आज जब ED ने उनसे पूछताछ की तैयार की तो ED ऑफिस, राजभवन और CM आवास के आस-पास धारा 144 अनिश्चितकाल तक के लिए बढ़ा दी गई.

इसे भी पढ़ें: Hemant Soren Arrested: हेमंत सोरेन आखिरकार हुए गिरफ्तार, ED कार में उन्हें ऐसे ले गई अपने दफ्तर

वहीं कांग्रेस नेता आलमगीर आलम ने कहा, “हेमंत सोरेन ने अपने सीएम पद से इस्तीफा दिया है और हम लोगों ने अपना दावा पेश किया. हमारे साथ 47 MLA हैं. हम लोगों ने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है.”



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest