Bharat Express

जब NCP के नए दफ्तर की चाबी हुई गुम, अजित पवार के समर्थकों ने धक्का मारकर खोला दरवाजा, ताला जड़कर चला गया था दानवे का PA

Maharashtra Politics: एक एनसीपी नेता ने बताया कि उन्होंने बंगले के अंदर सारी तैयारियां की थीं, लेकिन दानवे का निजी सहायक कमरों पर ताला लगा कर चला गया.

ncp new office

एनसीपी का नया दफ्तर

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में इन दिनों एनसीपी में फूट के कारण सियासत गरमाई हुई है. अजित पवार (Ajit Pawar) अपने साथ 8 विधायकों को लेकर शिंदे सरकार में शामिल हो गए. शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के साथ ही अजित पवार ने NCP पर दावा ठोंक दिया है. दूसरी तरफ, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने इस बगावत के खिलाफ एक्शन लेते हुए सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी से निकाल दिया है. वहीं प्रफुल्ल पटेल का कहना है कि वे अजित पवार के नेतृत्व के साथ हैं. इन सबके बीच मंगलवार को मुंबई में अजित पवार ने नए पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. हालांकि इसके पहले उद्घाटन की तैयारियों के दौरान समर्थक उस वक्त हंगामा करने लगे जब उन्हें दफ्तर की चाबियां नहीं मिल रही थीं.

समर्थकों ने पीडब्ल्यूडी पर आरोप लगाया और कहा कि अगर दरवाजों की चाबियां समय से नहीं दी गईं तो वे ताला तोड़कर अंदर दाखिल होंगे. उनका कहना था कि अंदर उद्धव ठाकरे गुट के नेता अब्बादास दानवे की तस्वीर लगी है. उन्हें नहीं पता है कि यह तस्वीर अंदर किसने रखी है. काफी देर तक इंतजार करने के बाद समर्थकों ने धक्का मारकर दरवाजा खोला और अंदर दाखिल हुए तो भीतर के कमरों में ताले देखकर वे भड़क उठे.

चाबियों के लिए परेशान रहे अजित पवार के समर्थक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक एनसीपी नेता ने बताया कि उन्होंने बंगले के अंदर सारी तैयारियां की थीं, लेकिन दानवे का निजी सहायक कमरों पर ताला लगा कर चला गया. उन्होंने दानवे के पीए को कॉल किया था और उसने कहा कि वो मंत्रालय की तरफ जा रहा है तो चाबियां उन लोगों को दे देगा.

ये भी पढ़ें: एनसीपी में बगावत के बाद बढ़ी शिंदे की टेंशन, विधानसभा से अयोग्य घोषित किए जाने की मांग को लेकर SC में दायर हुई याचिका

वहीं एनसीपी नेताओं के शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद आज पहली कैबिनेट बैठक हो रही है. डिप्टी सीएम अजित पवार अपने नवनियुक्त मंत्रियों की टीम के साथ बैठक में शामिल हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक अजित पवार गुट ने वित्त मंत्रालय समेत कई अहम विभागों की मांग की है. हालांकि अभी इसको लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं है कि किसे कौन सा मंत्रालय दिया जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read