Bharat Express DD Free Dish

नक्सलवाद पर करारी चोट: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सफल ऑपरेशन में शामिल अधिकारियों से की मुलाकात, दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सल विरोधी अभियानों में सफलता के लिए अधिकारियों को बधाई दी और छत्तीसगढ़ में जवानों से मिलने की घोषणा की. सरकार ने नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सुरक्षा, विकास और जन भागीदारी पर आधारित रणनीति को प्राथमिकता दी है.

Amit Shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में नक्सलवाद के खिलाफ देशभर में किए गए सफल ऑपरेशनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी. इस दौरान शाह ने अधिकारियों के साहस, रणनीतिक कौशल और समर्पण की सराहना की, जिनकी बदौलत ये अभियान सफल हो सके.

अमित शाह ने इस अवसर पर एक ट्वीट कर कहा, “मैं जल्द ही उन जवानों से भी मिलने छत्तीसगढ़ जाऊंगा, जिन्होंने बहादुरी से इन अभियानों को सफल बनाया. मोदी सरकार नक्सलवाद के अभिशाप से भारत को मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध है.”

गृह मंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब हाल के महीनों में सुरक्षा बलों द्वारा नक्सल प्रभावित इलाकों में कई सफल अभियान चलाए गए हैं, जिनमें कई वांछित नक्सलियों को या तो मार गिराया गया या गिरफ्तार किया गया है. इन अभियानों ने न केवल नक्सल नेटवर्क को कमजोर किया है, बल्कि स्थानीय लोगों में सुरक्षा और विश्वास का माहौल भी पैदा किया है.

सरकार का मानना है कि नक्सलवाद, विकास और लोकतंत्र के मार्ग में एक बड़ी बाधा रहा है और इसके खात्मे के लिए एक व्यापक रणनीति अपनाई गई है, जिसमें सुरक्षा, विकास और जन सहभागिता को प्राथमिकता दी गई है.

गृह मंत्री के दौरे की घोषणा ने सुरक्षा बलों और नक्सल प्रभावित राज्यों में तैनात जवानों का मनोबल और अधिक ऊंचा किया है. उनके अनुसार, यह केवल एक सैन्य अभियान नहीं बल्कि एक जन-आंदोलन है, जिससे देश को नक्सल हिंसा से मुक्त कर एक समावेशी विकास की ओर ले जाया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: भारत G7 के लिए अहम साझेदार, PM मोदी का स्वागत करना गर्व की बात होगी: कनाडा के पूर्व सांसद चंद्र आर्य

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read