

World Liver Day के अवसर पर आज नई दिल्ली में आयोजित इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज (ILBS) के विशेष कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उपराज्यपाल वीके सक्सेना शामिल हुए. इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह ने अपने निजी स्वास्थ्य अनुभव साझा किए और देश के युवाओं से फिटनेस को अपनी प्राथमिकता बनाने का आग्रह किया.
A good liver is the entry pass to good health. On #WorldLiverDay we need to pledge to take care to keep our liver healthy. pic.twitter.com/96KPc15ukX
— Amit Shah (@AmitShah) April 19, 2025
स्वस्थ रूटीन ने बदल दी ज़िंदगी: अमित शाह
अमित शाह ने बताया कि मई 2020 से उन्होंने अपनी दिनचर्या में बड़ा बदलाव किया. उन्होंने कहा, “मैंने अपनी नींद, पानी, आहार और व्यायाम को नियंत्रित किया. आज मैं पूरी तरह से दवाओं और इंसुलिन से मुक्त हूं. यह मेरा निजी अनुभव है, और मैं चाहता हूं कि देश के युवा भी अपने जीवन में ऐसे बदलाव करें.”
वेदों में कहा गया है कि ‘आहार ही औषधि है’। आज समूचा विश्व इस संकल्पना को अपना रहा है। pic.twitter.com/cLQZ07GnnU
— Amit Shah (@AmitShah) April 19, 2025
शाह ने युवाओं को सलाह दी कि वे हर दिन 2 घंटे अपने शरीर के लिए व्यायाम और 6 घंटे दिमाग के लिए नींद को जरूर सुरक्षित करें. उन्होंने कहा कि यदि युवा आज से अपनी सेहत को प्राथमिकता देंगे, तो आने वाले 40-50 वर्षों तक देश की प्रगति में सशक्त योगदान दे सकेंगे.
Speaking at the ‘Healthy Liver-Healthy India’ program organised by the Institute of Liver and Biliary Sciences. https://t.co/sU1ZxGuVnk
— Amit Shah (@AmitShah) April 19, 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का संकल्प
कार्यक्रम में दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आज लिवर डे पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि देश में किसी को भी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संघर्ष न करना पड़े. उन्होंने कहा कि दिल्ली न केवल यहां के नागरिकों, बल्कि पूरे देश और दुनिया भर से आए मरीजों के इलाज की ज़िम्मेदारी निभाती है. इसलिए दिल्ली का स्वास्थ्य ढांचा और अधिक मजबूत बनाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है.
उपराज्यपाल द्वारा ILBS संस्थान की सराहना
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की नई सरकार स्वास्थ्य सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की नीतियों के चलते दिल्ली स्वास्थ्य क्षेत्र में पिछड़ गई थी, लेकिन अब नए एजेंडे और योजनाओं से सुधार संभव है.
सक्सेना ने ILBS संस्थान की भी प्रशंसा की और बताया कि यह संस्थान न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी लिवर बीमारियों के इलाज के लिए एक मान्यता प्राप्त केंद्र बन चुका है. ILBS को WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) द्वारा कोऑपरेटिव सेंटर के रूप में मान्यता मिली हुई है, जो इसकी गुणवत्ता का प्रमाण है.
पीएम मोदी का संदेश- मोटापा रोकें, स्वस्थ रहें
लिवर डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया पर एक संदेश साझा किया. उन्होंने लिखा, “#WorldLiverDay को ध्यानपूर्वक खाने और स्वस्थ जीवन जीने के आह्वान के साथ मनाना सराहनीय है. तेल का कम सेवन जैसे छोटे कदम बड़े बदलाव ला सकते हैं. आइए, हम मिलकर मोटापे के प्रति जागरूकता बढ़ाएं और एक तंदुरुस्त भारत बनाएं.”
स्वस्थ भारत की ओर एक और सराहनीय कदम
इस कार्यक्रम ने न केवल लिवर से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया, बल्कि स्वास्थ्य को लेकर सरकारी स्तर पर किए जा रहे प्रयासों और व्यक्तिगत उदाहरणों को सामने रखकर एक सकारात्मक संदेश दिया. अमित शाह का निजी अनुभव और उनका स्वास्थ्य के प्रति समर्पण देश के युवाओं के लिए प्रेरणा बन सकता है. वहीं, दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार दोनों के संदेश यह साबित करते हैं कि स्वस्थ भारत की दिशा में गंभीर पहल की जा रही है.
यह भी पढ़िए: सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे PM Modi, सबसे अमीर मुस्लिम देश के शहजादे ने भेजा निमंत्रण
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.