Bharat Express

‘लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगा CAA…’ गृह मंत्री अमित शाह बोले- मुस्लिम भाइयों को गुमराह कर रहा विपक्ष

Amit Shah On CAA:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव से पहले सीएए लागू होगा. इस दौरान विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.

Amit Shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Amit Shah On CAA: देश में लोकसभा चुनाव से पहले सीएए लागू होगा. इसको लेकर कोई किसी भी प्रकार के भम्र में नहीं रहे. गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले इसका नोटिफिकेशन जारी कर उसे लागू किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले उन्होंने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पिछले साल दिसंबर में कहा था कि सीएए को लागू करने से कोई नहीं रोक सकता.

एएनआई की मानें तो गृह मंत्री ने कहा कि मैं पहले भी साफ कर चुका हूं कि सीएए किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं छीनेगा. ये कानून नागरिकता देने का है. इस कानून का उद्देश्य सिर्फ धार्मिक उत्पीड़न का सामना कर रहे पाकिस्तानी, अफगानिस्तानी और बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों नागरिकता देना है.

यह भी पढे़ेंः UP Politics: चूल्हे में रद्दी डालकर पकाया मिड डे मील तो अखिलेश ने साधा योगी सरकार पर निशाना, देखें वीडियो

शाह ने विपक्ष पर लगाया गुमराह करने का आरोप

शाह ने विपक्ष पर गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमारे मुस्लिम भाइयों को गुमराह किया जा रहा है. सीएए केवल पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए है. नागरिकता केवल उन्हीं को मिलेगी जो 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आए हैं.

2019 में पारित हुआ था बिल

गृहमंत्री ने आगामी लोकसभा चुनाव पर कहा कि यह चुनाव इंडिया बनाम एनडीए में नहीं है. यह भ्रष्ट शासन बनाम भ्रष्टाचार पर जीरो टाॅलरेंस वाले लोगों के बीच है. बता दें कि 2019 में सीएए बिल संसद से पारित हो चुका है. अब तक करीब 15 बार इसके लागू करने की तारीख को आगे बढ़ाया जा चुका है.

यह भी पढे़ेंः लोकसभा में राम मंदिर पर चर्चा, राज्यसभा में जयंत बोले- भारत रत्न की घोषणा के बाद लोगों ने दिवाली मनाई



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read