
रिलायंस समूह के डायरेक्टर अनंत अंबानी अपने जन्मदिन के अवसर पर श्री सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. उन्होंने भगवान श्री सिद्धिविनायक के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया. इस खास मौके पर उनके साथ उनके पिता और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी मौजूद थे.
मंदिर ट्रस्ट ने किया स्वागत
मंदिर पहुंचने पर ट्रस्ट की ओर से अनंत अंबानी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं. इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के अन्य सदस्य – महेश मुदलियार, गोपाल दलवी, श्रीमती मनीषा तुपे, सुदर्शन सांगले और कार्यकारी अधिकारी श्रीमती वीणा पाटिल भी उपस्थित थे.
170 किमी की पदयात्रा कर पहुंचे थे द्वारका
गौरतलब है कि हाल ही में अनंत अंबानी ने 170 किलोमीटर लंबी आध्यात्मिक पदयात्रा पूरी की थी. उन्होंने यह यात्रा 28 मार्च को जामनगर के मोती खावड़ी से शुरू की थी और द्वारका पहुंचकर भगवान द्वारकाधीश के दर्शन किए. यात्रा पूरी करने के बाद अनंत ने भगवान के प्रति आभार व्यक्त किया.
वन्यजीव संरक्षण में भी सक्रिय
अनंत अंबानी इन दिनों अपने वन्यजीव संरक्षण प्रोजेक्ट वनतारा को लेकर भी चर्चा में हैं. वनतारा एक विशेष वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र है, जो जीवों की रक्षा और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से कार्य कर रहा है. अनंत की यह पहल पर्यावरण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें- मुंबई 26/11 अटैक के आरोपी तहव्वुर राणा को लाया गया भारत, पालम एयरपोर्ट पर उतरा विशेष विमान
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.