Bharat Express

‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ को बढ़ावा देंगे आर्मी जवान और पहलवान संग्राम सिंह, नशे के खिलाफ चलाएंगे मुहिम

खेल मंत्रालय द्वारा ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ को साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI) और MY भारत के सहयोग से आयोजित किया जाता है. सेना के जवान और पहलवान आयोजन में हिस्सा लेंगे.

wrestler Sangram Singh

फोटो- पहलवान संग्राम सिंह

फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ पहल को नई ऊर्जा देते हुए भारतीय सेना के जवान और पहलवान संग्राम सिंह 5 जनवरी को मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित नशे के खिलाफ अभियान में हिस्सा लेंगे. इस पहल की शुरुआत केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने की थी.

संग्राम सिंह भारतीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) फाइटर और पूर्व कॉमनवेल्थ हैवीवेट रेसलिंग चैंपियन हैं. उन्होंने MMA फाइट जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष पहलवान के रूप में इतिहास रचा है.

यह इवेंट मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम से सुबह 7:45 बजे शुरू होगा और इसमें 500 से अधिक साइकिल चालकों के शामिल होने की उम्मीद है. इनमें भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के कैम्पर्स और राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न साइक्लिंग क्लबों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे.

संग्राम सिंह ने सोशल मीडिया पर कहा, “हम सभी फिटनेस को बढ़ावा देने, प्रदूषण का समाधान खोजने और ‘नशे को ना कहें’ का संदेश देने के लिए साथ साइकिल चलाएंगे. सेहत ही असली दौलत है. तो 5 जनवरी को सुबह 7:45 बजे मेरे साथ साइक्लिंग, फिटनेस और ढेर सारी मस्ती के लिए जुड़ें.”

पिछली बार यह साइक्लिंग इवेंट भारत के 2800 से अधिक स्थानों पर आयोजित किया गया था, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने भी भाग लिया था. यह पहल पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को बढ़ावा देने और देशभर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए आयोजित की जाती है.

‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ को युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI) और MY भारत के सहयोग से आयोजित किया जाता है. यह इवेंट SAI रीजनल सेंटर, नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (NCOE) और खेलो इंडिया सेंटर (KIC) पर भी एक साथ आयोजित किया जाता है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read