Bharat Express

रामलला के दर पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, परिवार भी रहा साथ

राम मंदिर में पूजा करने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “रामलला के दर्शन करने के बाद मुझे एक असीम शांति का अनुभव हुआ.”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज अपने परिवार के साथ अयोध्या राम मंदिर में पूजा-अर्चना की. राम मंदिर में पूजा करने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “रामलला के दर्शन करने के बाद मुझे एक असीम शांति का अनुभव हुआ. हर दिन लाखों भक्त यहां दर्शन करने आते हैं. मैंने सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की.” वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, “आज रामलला के दर्शन हुए और यही प्रार्थना की कि देश की तरक्की हो,सुख-शांति रहे और सब में आपस में भाईचारा बना रहें.”

सीएम योगी ने कल 325 विधायकों के साथ की पूजा

उत्तर प्रदेश के दोनों सदन (विधानसभा और विधान परिषद) के करीब 325 विधायकों के साथ ही मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को रामलला के दर्शन किए थे. तो वहीं राम मंदिर में उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान के सामने साष्टांग दंडवत कर पूजा-अर्चना की. तो वहीं विधायकों ने रामलला के जयकार लगाकर पूरे मंदिर को गुंजायमान कर दिया था. इस दौरान अयोध्या वासियों में उत्साह देखने को मिला और उन्होंने सभी मंत्रियों व विधायकों का फूलों की बारिश कर स्वागत किया.

ये भी पढ़ें- Ayodhya News: राम मंदिर उद्घाटन के बाद तेजी से बढ़ा अयोध्या का पर्यटन कारोबार, 2028 तक यूपी भारत की अर्थव्यवस्था में होगा दूसरे स्थान पर

लाखों भक्त कर चुके रामलला के दर्शन

बता दें कि इसी साल 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य राम मंदिर का उद्घाटन हुआ था और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर उनके गर्भ गृह में विराजमान किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारों रामभक्‍तों की उपस्थिति में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा की थी. इसके बाद यानी 23 जनवरी को आम लोगों के लिए मंदिर के पट खोल दिए गए थे. तभी से बड़ी संख्या में राम भक्त रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. अभी तक लाखों भक्त रामलला के दर्शन कर चुके हैं.

Also Read