Bharat Express

PM Modi के शपथ ग्रहण में शामिल होंगी एशिया की पहली लोको पायलट, लगातार तीसरी बार बनेगी एनडीए की सरकार

एशिया की पहली लोको पायलट सुरेखा यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी. आज राष्ट्रपति ने मोदी को नई सरकार बनाने का न्योता दिया. 9 जून को शपथ ग्रहण समारोह होगा.

loco pilot Surekha Yadav

एशिया की पहली लोको पायलट सुरेखा यादव

India News: नरेंद्र मोदी को आज नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) के संसदीय दल का लगातार तीसरी बार नेता चुना गया. अब 9 जून को वे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण समारोह में एशिया की पहली लोको पायलट सुरेखा यादव भी शामिल होंगी.

मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सुरेखा यादव, जो कि एशिया की पहली लोको पायलट हैं, वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ—ग्रहण समारोह में शामिल होंगी. रविवार को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं.

loco pilot Surekha Yadav india

समारोह के लिए आमंत्रित किए गए 10 लोको पायलट

रेलवे अधिकारी ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-सोलापुर से वंदे भारत ट्रेन का संचालन कर रहीं यादव उन दस लोको पायलट में शामिल हैं जिन्हें 9 जून को नयी दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है.

1988 में पहली महिला ट्रेन चालक बनी थीं सुरेखा

पश्चिमी महाराष्ट्र के सातारा की रहने वाली यादव 1988 में भारत की पहली महिला ट्रेन चालक बनी थीं. अपनी उपलब्धियों के लिए उन्होंने अब तक राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार हासिल किए हैं. वह सोलापुर और मुंबई के सीएसएमटी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली महिला लोको पायलट हैं.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read