हिमंता बिस्वा शर्मा. (फाइल फोटो: IANS)
Assam Govt renames Karimganj District: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने मंगलवार को घोषणा की कि रवींद्रनाथ टैगोर के सम्मान में राज्य के करीमगंज जिले का नाम बदलकर श्रीभूमि रखा जाएगा.
सोशल साइट एक्स पर एक बयान में मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma ने कहा, ‘100 साल से भी अधिक पहले कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर ने असम के आधुनिक करीमगंज जिले को ‘श्रीभूमि’ यानी मां लक्ष्मी की भूमि के रूप में वर्णित किया था. आज असम कैबिनेट ने हमारे लोगों की लंबे समय से चली आ रही इस मांग को पूरा कर दिया है.’
Over a 100 years ago, Kabiguru Rabindranath Tagore had described modern day Karimganj District in Assam as ‘Sribhumi’- the land of Maa Lakshmi.
Today the #AssamCabinet has fulfilled this long standing demand of our people. pic.twitter.com/VSN8Bnyv8N
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 19, 2024
लोगों की उम्मीदों के अनुरूप
इस पोस्ट के साथ मुख्यमंत्री ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें कहा गया कि करीमगंज का नाम बदलकर श्रीभूमि करने का निर्णय ‘जिले के लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करेगा’.
बुधवार को किए गए एक अन्य पोस्ट में उन्होंने वह नाम बदलने पर हुए जश्न का एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा, श्रीभूमि जिले में उत्सव देखकर खुशी हुई. इसका पुराना नाम- करीमगंज, असमिया या बंगाली भावनाओं से जुड़ा हुआ नहीं था. श्रीभूमि इस क्षेत्र की प्राचीन संस्कृति के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है.
Glad to see the celebration in Sribhumi district.
Its erstwhile name-Karimganj, had no reasonance with either Assamese or Bengali sentiments. Sribhumi is a fitting tribute to the region’s ancient Sanskriti. https://t.co/y3F7iJpOXS
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 20, 2024
होटल खादिम के नाम में बदलाव
बीते 19 नवंबर को राजस्थान के अजमेर शहर स्थित ‘होटल खादिम’ का नाम भी बदल दिया गया. इसका नया नाम होटल अजयमेरू रखा गया है. इसके लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट ने आदेश जारी कर दिया है. विभाग ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश के बाद ये आदेश जारी किए.
काले खां चौक का नाम बदला
इससे पहले बीते 15 नवंबर को दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदल दिया गया. शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी घोषणा की थी. इसका नाम सराय काले खां चौक से बदलकर बिरसा मुंडा चौक कर दिया गया है. खट्टर ने इस चौके के पास भगवान बिरसा मुंडा की एक भव्य प्रतिमा का भी अनावरण किया. स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर सरकार ने इसकी घोषणा की.
पोर्ट ब्लेयर नाम नहीं रहा
केंद्र सरकार ने बीते सितंबर महीने में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर श्रीविजयापुरम कर दिया था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि यह ‘राष्ट्र को औपनिवेशिक छापों से मुक्त करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने’ को साकार करने के लिए किया गया था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.