उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना
Ayodhya Ram Mandir: आज पूरी योगी कैबिनेट रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच चुकी है और रामलला के दरबार में बैठकर उनकी पूजा अर्चना कर रही है. इस मौके पर सभी भगवान राम की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं. तो वहीं पूरा राम मंदिर रामलला की जयकार से गूंज रहा है. इसी बीच बस में ही सवार होकर सभी के साथ रामलला के दर्शन करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भावुक नजर आए और मीडिया से बात करते हुए राम मंदिर आंदोलन की यादें ताजा की. इसी के साथ कहा कि सौभाग्य की बात है कि भगवान के प्रत्यक्ष रूप से दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इसी के साथ कहा कि, वह यहां पर उस समय आए थे तब 1990 में वहां पर गोली चली थी.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि, “मैं बहुत भावुक हूं क्योंकि मैं जब इस स्थान पर आया था तो यहां एक ढ़ांचा खड़ा था, जो 6 दिसंबर को हमारे सामने टूटा था.” सतीश महाना ने आगे कहा कि,” मैं उस समय यहां पर आया था जब 1990 में यहां गोली चली थी. मैं उस समय यहां पर आया था जिस समय चबूतरे का निर्माण हुआ था और आज सबसे सौभाग्य की बात है कि भगवान के प्रत्यक्ष रूप से दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.”
ये भी पढ़ें-एक ही कमरे में बाप-बेटी का कत्ल… पुलिस को किसी अपने पर शक, हत्या कर आरोपी ने मिटाए सबूत
बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधायकों के साथ आज रामलला के दर्शन किए हैं. इस मौके पर भाजपा के साथ ही कांग्रेस और निर्दलीय विधायक भी शामिल रहे. सुबह करीब 10 बजे लखनऊ से लग्जरी बसों से यूपी विधायक अयोध्या के लिए रवाना हुए थे. करीब 12 बजे अयोध्या पहुंच गए और उसके बाद रामलला के दर्शन किए. रामलला के दरबार में विधानसभा के स्पीकर सतीश महाना, बीजेपी के विधायकों के अलावा रालोद के 9 विधायक, निषाद पार्टी के सभी 11 विधायक, सुभासपा के सभी 6 विधायक, अपना दल एस के सभी 6 विधायक और कांग्रेस के विधायक भी रामलला के दर्शन करने पहुंचे. जनसत्ता दल लोकतांत्रिक अध्यक्ष राजा भैया भी विधायकों के साथ अयोध्या पहुंचे और रामलला के दर्शन किए. तो वहीं इस कार्यक्रम से सपा विधायकों ने दूरी बनाई. इसको लेकर पहले ही अखिलेश यादव ने मना कर दिया था और कहा था कि वह अलग से राम मंदिर दर्शन करने के लिए जाएंगे. सपा प्रमुख ने कहा था कि, रामलला जब बुलाएंगे, तब वह दर्शन करने के लिए जाएंगे.
#WATCH अयोध्या: उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा, "मैं बहुत भावुक हूं क्योंकि मैं जब इस स्थान पर आया था तो यहां एक ढ़ांचा खड़ा था, जो 6 दिसंबर को हमारे सामने टूटा था। मैं उस समय यहां पर आया था जब 1990 में यहां गोली चली थी। मैं उस समय यहां पर आया था जिस समय चबूतरे… pic.twitter.com/7TIkewxu4B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2024
-भारत एक्सप्रेस