Bharat Express

राम मंदिर को विदेशों से भी मिल रहा छप्पर फाड़ दान, एक महीने में 3550 करोड़ का आया चढ़ावा

Ram Mandir Donation: राम मंदिर के पास 4500 करोड़ की अकूत संपत्ति है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिन ही सवा 3 करोड़ से अधिक का दान मिला था. जिसके बाद से रोजाना 10-15 लाख रुपये दान के रूप में प्राप्त हो रहे हैं.

Ram Mandir Lord rama ram lalla

अयोध्या श्रीराम मंदिर

Ram Mandir Donation:  तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा कर दिया गया है. प्राण प्रतिष्ठा का यह कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को संपन्न हुआ. जिसके बाद से श्रीराम के दर्शन को रोजाना भक्तों का तांता लग रहा है. रोजाना लाखों की संख्या में भक्त अयोध्या दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. भगवान के दर्शन के बाद भक्त दिल से दान भी कर रहे हैं. यूं कहें कि राम मंदिर में छप्परफाड़ चंदा आ रहा है. खबर है कि अभियान के तहत एक महीने में राम मंदिर को तकरीबन 3 हजार 550 करोड़ का दान मिल चुका है.

अभियान के तहत 3,550 करोड़ का चंदा

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते साल भूमि पूजन के बाद से जो ‘निधि समर्पन अभियान’ चला उसके तहत 3,550 करोड़ का चंदा इकट्ठा हो गया है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रभारी प्रकाश गुप्ता के मुताबिक, मंदिर में राम लला की प्रतिमा स्थापित होने के बाद भक्तों की संख्या पहले से दस गुना अधिक बढ़ गई है. ट्रस्ट के प्रभारी प्रकाश गुप्ता के अनुसार, अयोध्या में पहले तकरीबन 20 हजार के आसपास भक्त दर्शन के लिए आते थे.

विदेशों के भी मिल रहा है दान

मंदिर के लिए देश ही नहीं, विदेशों से भी दान मिल मिल रहा है. प्रकाश गुप्ता के अनुसार, दिल्ली में ट्रस्ट से जुड़े कई NRI बैंक हैं. जिसमें विदेशों भी दान के तौर पर पैसा आता है. जानकरी के मुताबिक, उन्हीं NRI बैंको में दान का स्टेटमेंट भी बनता है और ऑनलाइन रसीद भी दी जाती है.

4500 करोड़ की अकूत संपत्ति

जानकारी के मुताबिक राम मंदिर के पास 4500 करोड़ की अकूत संपत्ति है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिन ही सवा 3 करोड़ से अधिक का दान मिला था. जिसके बाद से रोजाना 10-15 लाख रुपये दान के रूप में प्राप्त हो रहे हैं.

राम मंदिर में किसने दिया 101 किलो सोना

इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि राम मंदिर में अब तक सबसे अधिक दान सूरत के व्यापारी दिलीप कुमार लाखी ने किया है. उनके द्वारा राम लला को अब तक 101 किलो सोने का दान किया गया है. जिसकी कीमत 68 करोड़ बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि इस दान के तौर पर दिए गए सोने का इस्तेमाल मंदिर के दरवाजे, डमरू और त्रिशूल को तैयार करने में किया गया है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read