Bharat Express

Ramlala Virajman: रामलला के आभूषणों में इन रत्नों का किया गया है इस्तेमाल, जानें कितने महंगे हैं ये

Ram Mandir: रामलला के सिर पर जो सोने और हीरे से बना मुकुट है उसके बीच में एक पन्ना रत्न का इस्तेमाल किया गया है. तो वहीं श्रीराम के माथे पर जो तिलक है उसे हीरे और माणिक्य से बनाया गया है.

रामलला-फोटो सोशल मीडिया

Ramlala Pran Pratishtha: भगवान राम की नगरी अयोध्या के साथ ही पूरे देश में आज दीवाली सा उत्सव मनाया जा रहा है. आज रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो गई है और 500 सालों का इंतजार खत्म हो गया है. रामलला टाट से भव्य राम मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. रामलला की श्यामल मूर्ति देखते ही बन रही है. आंखें तो मानों बातें कर रही हैं तो वहीं उनकी छवि पांच साल से बच्चे की तरह लग रही है. उनके घुंघराले बाल भक्तों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं तो वहीं उनके आभूषण लोगों को खूब भा रहे हैं. बताया जा रहा है कि, रामलला के आभूषण को बेशकीमती रत्नों से बनाए गए हैं. अगर रामलला की मूर्ति को सजाने के लिए बेहद शानदार आभूषणों का इस्तेमाल किया गया है. इसमें मुकुट, कुंडल और गले का हार प्रमुख रूप से राम भक्तों के आकर्षण का केंद्र है.

Ram Mandir

जहां एक ओर रामलला प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हो चुका है. तो वहीं अब राम भक्तों के सामने आई रामलला की नई मूर्ति भक्तों का मन मोह रही है. तो दूसरी ओर भक्तों में रामलला के आभूषणों में किस तरह के रत्न का इस्तेमाल हुआ है और वह कीतना कीमती है, इसको जानने के लिए जिज्ञासा लगातार बनी हुई है. जो आइए जानते हैं कि, रामलला के इन आभूषणों को बनाने में किन रत्नों का इस्तेमाल किया गया है और बाजार में इन रत्नों की कीमत कितनी है.

ये भी पढ़ें- Ramlala Pran Pratishtha: प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मेहमानों को वितरित किया गया ये खास प्रसाद, 15 हजार डिब्बे में रखी गई थीं ये 7 चीजें, दुकान वाले ने नहीं लिया पेमेंट

इन रत्नों का किया गया है इस्तेमाल

जब भक्त भगवान राम की मूर्ति को ध्यान से देखते हैं तो ये साफ दिखाई देता है कि उनको सिर से लेकर पांव तक बेहद शानदार आभूषणों से सजाया गया है. रामलला के सिर पर जो सोने और हीरे से बना मुकुट है उसके बीच में एक पन्ना रत्न का इस्तेमाल किया गया है. तो इसी के साथ ही श्रीराम के माथे पर जो तिलक है उसे हीरे और माणिक्य से बनाया गया है. जबकि कानों के जो कुंडल हैं उनमें मोती, पन्ना और माणिक्य का इस्तेमाल किया गया है. तो इसी के साथ ही गले के हार में भी पन्ना, माणिक्य, मोती और हीरे का इस्तेमाल खूब किया गया है. साथ ही कई और आभूषणों से भी भगवान श्रीराम को सजाया गया है.

Pm Modi Speech In Ram Mandir

ये है कीमत

अगर सोशल मीडिया GemPundit वेबसाइट की मानें तो 1.03 कैरेट पन्ना की कीमत 71,900 बताई गई है. तो दूसरी ओर 1.21 कैरेट माणिक्य की कीमत 14,600 बताई गई है. इसके अलावा हीरे की कीमत MyRatna वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, एक कैरेट हीरे की कीमत ढाई लाख से 20 लाख के बीच हो सकती है. तो कुछ हीरों की कीमत इससे भी अधिक हो सकती है. इसी के साथ ही मोती की अगर बात करें तो इनकी कीमत 10 हजार से एक लाख रुपये तक होती है. जबकि, कुछ मोतियों की कीमत इससे भी ज्यादा होती है. इस हिसाब से कहा जाए तो से रामलला की मूर्ति को करोड़ों रुपये के आभूषणों से सजाया गया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read