फोटो-पीटीआई
Bakrid-2024: बकरीद आने वाली है. हर साल की तरह इस बार भी कुर्बानी के लिए बाजारों में बकरे बिकने के लिए पहुंच गए हैं और उनकी बोली लगनी भी शुरू हो गई है. इसी बीच मध्य प्रदेश के भोपाल में एक बकरा आकर्षण का केंद्र बना हुआ. उसके वजन को लेकर इसकी चर्चा हो रही है. दरअसल इसका वजन 161 किलोग्राम बताया जा रहा है. गुरुवार को इस बकरे की बोली करीब 7,50,000 रुपये लगी. इस बकरे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बकरे के मालिक सैयद शहाब अली ने बताया कि उनके फार्म में करीब 36 किस्म के बकरे हैं और सबसे महंगे बकरे की बोली 60 लाख से शुरू होगी. उन्होने कहा कि कश्मीर का भी बकरा उनके फार्म हाउस में मिल जाएगा. कश्मीर में हमेशा बर्फ गिरती है और तापमान बेहद नीचे रहता है. वहां के बकरे को भोपाल में 43 डिग्री सेल्सियस के बीच में पाला गया है, जो कि बहुत मुश्किल होता है.
ये भी पढ़ें: ईरान में बिहार के युवक का अपहरण… मां ने पीएम मोदी से लगाई ये गुहार, विदेश मंत्रालय ने लिया संज्ञान
राजस्थान किस्म का बकरा है सबसे अधिक महंगा
सैयद शहाब अली ने आगे बताया कि इस साल उनके पास जो सबसे महंगा बकरा है वो राजस्थान किस्म का है. उसकी बोली 60 लाख रुपये से शुरू होगी. वह दो साल का है, जो एक साल जंगल में रहा और बाकी समय उनके साथ रहा है.
VIDEO | Ahead of the Bakrid, a goat was sold for Rs 7,50,000 after auction in Bhopal, Madhya Pradesh. The goat weighs 161 kg. Here's what the goat seller Syed Shahab Ali said.
"It was a two-year-old goat. I procured it from Rajasthan. It lived for one year in forest there. I was… pic.twitter.com/el9eFyTilv
— Press Trust of India (@PTI_News) May 23, 2024
बकरे के व्यवसाय को लेकर उन्होंने कहा कि इस व्यापार में काफी मुनाफा है. वे कहते हैं कि पहले वह केवल अपने लिए ही बकरे पालते थे और कुर्बान करते थे. वह 20 साल से बकरे पाल रहे हैं, लेकिन अब बेचने का भी काम शुरू कर दिया है. बीते 15 साल से वह इसका व्यवसाय कर रहे हैं. फार्म में बकरों की देखभाल के लिए कई लोगों को रखा है. देश भर में उनके बकरों की मांग रहती है.
मौसम के हिसाब के करनी पड़ती है देखभाल
उन्होंने आगे कहा कि बकरे की देखभाल एक बच्चे से भी अधिक करनी होती है. इनके दाना-पानी का खास ख्याल रखना होता है और मौसम के हिसाब से इनकी देख-रेख करनी पड़ती है. दवाई-इलाज की भी व्यवस्था करनी पड़ती है.
पुणे के कारोबारी ने खरीदा है ये बकरा
बता दें कि भोपाल के रेशमबाग नारियल खेड़ा में बकरों को लेकर बीते रविवार को एक शो का आयोजन किया गया. यहीं पर 161 किलो के ‘टोरंटो’ नाम के बकरे को पुणे के कारोबारी ने 7.5 लाख रुपये में खरीदा है. यह शो का सबसे अधिक कीमत का बकरा रहा तो वहीं एक बकरा जिसका नाम ‘तूफान’ है वह भी सात लाख में बिका है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.