यूपी में मस्जिद के सामने से निकल रही थी कांवड़ियों की यात्रा, तभी मचा बवाल, पत्थरबाजी में कई जख्मी.
Bareilly Violence News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में आज बवाल हो गया. हजारों कांवरियों का जत्था रविवार की दोपहर को मुस्लिम बहुल क्षेत्र से गुजर रहा था. उसी मर्तबा शाहनूरी मस्जिद और उसके आस-पास मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों से उनका टकराव हो गया. देखते ही देखते वहां ईंट-पत्थरों की बारिश होने लगी. पथराव में दर्जनभर से ज्यादा कांवरिये (Kanwariyas Attacked in Bareilly) घायल हो गए. इस दौरान बीच-बचाव करने आए पुलिसकर्मियों को भी पत्थर लगे.
बवाल बढ़ने पर कई थानों की पुलिस-फोर्स घटनास्थल पर पहुंची. देर शाम तक स्थिति काबू करने की कोशिश जारी रही. पीलीभीत बाईपास पर जाम लग गया, वहीं बस्तियों में लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा. ईंट-पत्थर लगने से घायल हुए कांवरियों ने पीछे हटने के बजाए वहीं पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. कांवरियों का कहना था कि मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों ने अचानक पत्थर फेंकने शुरू कर दिए थे. जिसके कारण इस पथराव में दर्जनभर से ज्यादा कांवरिये घायल हो गए हैं.
बारादरी थाना क्षेत्र में इबादत स्थल के पास हुआ पथराव
यह घटना बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में एक इबादत स्थल के पास की है, जहां दोपहर करीब दो बजे से विवाद शुरू हुआ था. अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 2000 कांवरियों का जत्था कछला से जल लेने के लिए जा रहा था, तभी शाहनूरी मस्जिद से पथराव शुरू कर दिया गया. एक कांवरिये ने बताया कि, वहां से गुजरते वक्त कांवरिये आपस में गुलाल लगा रहे थे, तभी थोड़ा-सा गुलाल उड़कर इबादत स्थल की ओर चला गया. जिससे दूसरे समुदाय के लोग आग-बबूला हो गए. और, फिर उन्होंने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें: यूपी में दिल दहला देने वाली वारदात, रियाज ने चापड़ मारकर अपनी बहन की गर्दन काट दी, फिर बालों को पकड़कर लेकर घूमा
घटना से अफरा-तफरी मच गई, पूर्व पार्षद हिरासत में
ईंट-पत्थरों से हमला होने पर वहां अफरा-तफरी मच गई. कुछ घंटे बाद पुलिस जाब्ते ने पूर्व पार्षद उस्मान को हिरासत में ले लिया. बताया जाता है कि घटना के पीछे वही जिम्मेदार था. कांवरियों का विरोध प्रदर्शन जारी है, पुलिस पीलीभीत बाईपास को खुलवाने में जुटी है. वहीं, सोशल मीडिया पर इस उपद्रव की चर्चा हो रही है.
एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि कांवरियों पर पथराव की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांति स्थापित करने की भरसक कोशिश की. कई आरोपियों को दबोचा गया है.
#WATCH बारादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोगी नवादा चौकी में गुसाई गौटिया मोहल्ला है, यहां से कांवड यात्रा निकल रही थी। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले को शांत करा दिया है। मामला दर्ज़ करके घटना में शामिल सभी लोगों की गिरफ़्तारी की जाएगी:… pic.twitter.com/DKipSNFQ3e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2023
— भारत एक्सप्रेस