Bharat Express

“सभी राज्यों में बनेगी BJP की सरकार”, चुनाव से पहले CM पुष्कर धामी ने किया दावा, बताई ये वजह

CM Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन राज्यों में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि, “देश की जनता आज डबल इंजन की सरकार चाहती है.”

Puskhar Singh Dhami

सीएम पुष्कर सिंह धामी (फोटो ट्विटर फाइल)

Assembly Elections 2023: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए इन राज्यों का चुनाव काफी महत्तवपूर्ण होने वाला है, क्योंकि लोकसभा के फाइनल से पहले इन राज्यों के चुनावों को सेमी-फाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. इन्हीं चुनावों से कहीं न कहीं अंदाजा हो जाएगा कि विपक्षी पार्टियां लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए कितना तैयार हैं. इस बीच अब पॉलीटिक्स भी हाई हो गई है. सभी  नेता अपनी-अनपी पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं.

वहीं चुनावों को लेकर तमाम एजेंसियों ने सर्वे करना शुरू कर दिया है कि किस राज्य में किस पार्टी की सरकार बन सकती है. वहीं इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का भी बयान सामने आया हैं. उन्होंने भी बीजेपी की जीत का दावा किया है.

‘सभी प्रदेशों की जनता बीजेपी की सरकार चाहती है’

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन राज्यों में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि, “सभी प्रदेशों की जनता बीजेपी की सरकार चाहती है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि मैंने बीजेपी के लिए राजस्थान, मध्य-प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोगों का एक भाव देखा है और उससे पहले हैदराबाद और तेलंगाना में भी देखा है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से आगे बात करते हुए कहा कि, ”देश की जनता आज डबल इंजन की सरकार चाहती है. जिस तरह से पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ा है. भाजपा हर जगह जीतेगी.”

यह भी पढे़ं- MP Election: मध्यप्रदेश में वंशवाद से तौबा! शहजादों को नहीं मिल रहा बीजेपी का टिकट, जानें कौन-कौन रहे खाली हाथ

कब-कब होंगे चुनाव

केवल छत्तीसगढ़ में ही 2 फेस में चुनाव होगा, इसके अलावा राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में एक फेस में ही चुनाव होगा. छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी. जबकि मिजोरम में 7 नवंबर, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर वोट डाले जाएंगे. सभी राज्यों को नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read