Bharat Express

Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast: पुलिस ने युवक की पहचान की, आरोपी बस से उतरा, इडली ली और डस्टबिन के पास रखा बैग

Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast Update: बेंगलुरु पुलिस ने रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में आरोपी युवक की पहचान कर ली है. फिलहाल पुलिस मामले में फोरेंसिक रिपेार्ट का इंतजार कर रही है.

Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast Update

कैफे के सीसीटीवी फुटेज में दिखा आरोपी.

Bengaluru Rameshwaram Cafe Blast Update: बेंगलुरु के रामेश्वरम् कैफे के ब्रूकफील्ड शाखा में 1 मार्च की दोपहर एक ब्लास्ट हुआ था. इस घटना में 9 लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार जांच में जुटी पुलिस अब एआई के जरिए आरोपी की पहचान करेगी. पुलिस ने कैफे में लगे सीसीटीवी के जरिए आरोपी की पहचान की है. हालांकि पुलिस ने अभी तक आरोपी का फोटो जारी नहीं किया है.

शुरुआती जांच में सामने आया है कि बम रखने वाले युवक की उम्र 25-30 साल के बीच है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार मुंह पर मास्क लगाए हुए एक व्यक्ति कैफे के पास बस से उतरता है और 11ः30 बजे कैफे में प्रवेश करता है. इसके बाद रवा इडली का ऑर्डर देता है. इसके बाद 11ः45 बजे एक बैग को डस्टबिन के पास रखकर चला जाता है. बैग रखने के ठीक एक घंटे बाद टाइमर के जरिए विस्फोट होता है.

ये आरोपी के बस स्टॉप से कैफे तक आने की फुटेज है।

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने पोस्ट किया नितिन गडकरी का एडिटेड Video, केंद्रीय मंत्री ने खड़गे-जयराम को नोटिस भेज माफी मांगने को कहा

पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है- डिप्टी सीएम

वहीं इस मामले में प्रदेश के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि पुलिस ने आरेापी की पहचान कर ली है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. घटना के बाद सबसे पहले फायर बिग्रेड ने बताया कि सिलेंडर में विस्फोट हुआ है. इसके बाद बीजेपी सांसदों ने ब्लास्ट का दावा किया. वहीं सीएम ने शाम साढ़े 5 बजे बताया कि यह एक लो इंटेसिटी का आईईडी ब्लास्ट था जिसे एक शख्स कैफे में छोड़कर चला गया. ब्लास्ट में 9 लोग घायल हुए हैं.

रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट की यह फुटेज CCTV में कैप्चर हुई।

सीएम ने राजनीति नहीं करने की अपील की

डीजीपी ने कहा कि हमें फोंरेसिक रिपोर्ट का इंतजार है. सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि किसी जानबूझकर वो बैग कैफे के सिटिंग ऐरिया में रखा था. इसके बाद हुए विस्फोट में 9 लोग घायल हुए. वहीं उन्होंने विपक्ष को लेकर कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए. बल्कि वे हमारा इस मामले में सहयोग करे.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह बूंदाबांदी, कहीं कम तो कहीं अधिक बरसे बदरा, जानें कैसा रहेगा मौसम

Also Read