सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया
दिल्ली में चाइल्ड ट्रैफिकिंग के मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) ने बड़ा एक्शन लिया है. CBI की टीम ने दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी कर आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों को रेस्क्यू किया है. इन बच्चों की खरीद-फरोख्त की जा रही थी. सीबीआई ने मौके से कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इन सभी से पूछताछ की जा रही है.
7-8 बच्चों को रेस्क्यू किया
मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई की टीम ने दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में चाइल्ड ट्रैफिकिंग को लेकर शनिवार की सुबह छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम ने 7-8 बच्चों को रेस्क्यू करने के साथ ही कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए संदिग्धों से सीबीआई की टीम पूछताछ में जुटी हुई है.
कई लोगों को टीम ने किया गिरफ्तार
जिन लोगों को सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया है, उनमें अस्पतालों के वार्ड ब्वॉय समेत महिलाएं और पुरुष शामिल हैं. सीबीआई की टीम ने दिल्ली के केशवपुरम के एक घर से दो नवजात बच्चों को रेस्क्यू किया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि इन नवजातों को बेचने के लिए चोरी करके यहां लाया गया था.
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में NIA की टीम पर हमला, गाड़ियों के शीशे टूटे, विस्फोट की जांच करने पहुंची थी टीम
शिकायत मिलने के बाद शुरू की जांच
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों दिल्ली के एक अस्पताल से बच्चों के गायब होने की शिकायतें मिली थीं. जिसके बाद जांच एजेंसी एक्टिव हुई तो उसे कुछ अहम सुराग मिले थे, जिसमें बच्चों के खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया था. इसी के आधार पर सीबीआई ने जांच को आगे बढ़ाया था.
गिरफ्तार किए गए आरोपी
सीबीआई ने जिन आरोपियों को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया है, उसमें हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला नीरज, इंदु परमार (पश्चिम विहार, दिल्ली), पूजा कश्यप (नारंग कॉलोनी कन्हैया नगर दिल्ली), असलम (पटेल नगर, दिल्ली), रितु (कराला, दिल्ली), अंजली (मयूर विहार, दिल्ली) कविता (दिल्ली) का नाम शामिल है.
-भारत एक्सप्रेस