Bharat Express

आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने पद और आम आदमी पार्टी से दिया इस्तीफा

इस्तीफा देते हुए समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जुड़ाव इसलिए हुआ, क्योंकि उन्होंने कहा था कि राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा.

समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद

दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने मंत्री पद और आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. राज कुमार आनंद ने कहा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कनेक्शन इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने कहा था कि ‘राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा’. आज राजनीति नहीं बदली है लेकिन राजनेता बदल गए हैं. मैंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया है.”

पार्टी पर लगाया यह आरोप

दिल्ली के मंत्री राज कुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी (आप) में दलितों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए बुधवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया और पार्टी छोड़ दी. समाज कल्याण समेत विभिन्न विभाग संभालने वाले आनंद ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि ‘आप’ के शीर्ष नेताओं में कोई दलित नहीं है. उन्होंने आप के दलित विधायकों, मंत्रियों और निगम पार्षदों को कोई सम्मान नहीं दिए जाने का भी आरोप लगाया. आनंद पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

अरविंद केजरीवाल की इस बात को सुनकर आया राजनीति में

राज कुमार आनंद ने कहा कि वह ‘किसी भी भ्रष्ट आचरण में शामिल नहीं होना चाहते’ और कहा कि उनके लिए पद पर बने रहना मुश्किल हो गया है. राज कुमार आनंद ने कहा “मैं दिल्ली सरकार में मंत्री हूं, मेरे पास सात विभाग हैं. आज मैं बहुत दुखी हूं, इसलिए अपना दुख बांटने आया हूं. मैं राजनीति में तब आया जब अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि ‘राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा’. वहीं उन्होंने कहा कि “पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ एक आंदोलन से पैदा हुई, लेकिन आज यह पार्टी खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई है. मेरे लिए इस सरकार में मंत्री के रूप में काम करना मुझे असहज स्थिति में डाल रहा है. इसलिए मैं इस पार्टी, अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं, क्योंकि मैं अपना नाम भ्रष्टाचारियों के साथ नहीं जोड़ना चाहता, मुझे नहीं लगता कि हमारे पास शासन करने के लिए कोई नैतिक ताकत बची है.’

संजय सिंह ने लगाया यह आरोप

दिल्ली के मंत्री राजकुमार आनंद के इस्तीफे पर संजय सिंह ने कहा कि “हम पहले ही कह चुके हैं कि केजरीवाल की गिरफ्तारी का मकसद आप को खत्म करना है. वहीं आनंद को पहले भाजपा ने भ्रष्ट कहा था, लेकिन अब वह उसी पार्टी में शामिल होंगे.”

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 के लिए सपा का घोषणा पत्र जारी, पार्टी ने जातिवार जनगणना समेत कई वादे किये

Bharat Express Live

Also Read