Bharat Express

बिहार कांग्रेस में बड़ा बदलाव, अखिलेश सिंह की जगह राजेश कुमार बने प्रदेश अध्यक्ष

चुनावी साल में कांग्रेस ने बिहार में बड़े बदलाव किए हैं. अखिलेश सिंह को पद से हटाकर राजेश कुमार को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि कृष्णा अल्लावरु को प्रभारी नियुक्त किया गया है.

Congress

चुनावी साल में कांग्रेस आलाकमान ने बिहार को लेकर एक के बाद एक महत्वपूर्ण फैसले किए हैं. हाल ही में बिहार कांग्रेस प्रभारी का बदलाव हुआ था, जिसके बाद अब प्रदेश अध्यक्ष पद से अखिलेश सिंह को हटा दिया गया है. उनकी जगह पर विधायक राजेश कुमार को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

कांग्रेस में यह बदलाव लंबे समय से चर्चा में था. दरअसल, अखिलेश सिंह पार्टी के प्रति नाराज थे. उन्हें कन्हैया कुमार की बिहार में बिना प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति के उतारने से परेशानी थी. इसके अलावा, महागठबंधन की अन्य पार्टियों और कांग्रेस के कुछ नेताओं को भी कन्हैया कुमार का बिहार आना अच्छा नहीं लग रहा था. इस नाराजगी की स्थिति ऐसी बन गई थी कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक तक रद्द करनी पड़ी. अब, अंततः उन्हें पद से हटा दिया गया है.

नए प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार की जिम्मेदारी

नए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार दलित समुदाय से आते हैं. कांग्रेस आलाकमान ने बिहार में पार्टी की स्थिति को मजबूत करने के लिए राजेश कुमार को इस पद पर नियुक्त किया है. राजेश कुमार को नियुक्त कर कांग्रेस पार्टी एक साथ कई सामाजिक और राजनीतिक लक्ष्यों को साधने की कोशिश कर रही है.

बिहार में कांग्रेस को मजबूत करने की जिम्मेदारी अब कृष्णा अल्लावरु को दी गई है. अल्लावरु ने इस कार्य की शुरुआत भी कर दी है और पार्टी को एकजुट करने के प्रयासों में जुट गए हैं.


ये भी पढ़ें: महाकुंभ को लेकर पीएम मोदी का संबोधन ऐतिहासिक और असाधारण: सुधांशु त्रिवेदी


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read