Bharat Express

Bihar: लालू यादव की पार्टी के MLA के ठिकानों पर पटना पुलिस की छापेमारी, राजद समर्थकों में मचा कोहराम

पुलिस ने राजद विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ दर्ज शिकायत के बाद कोर्ट की अनुमति से उनके ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया. छापे की कार्रवाई पटना (पश्चिम) के एसपी के नेतृत्व में की गई.

patna Police Raid

दानापुर विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर पटना पुलिस की छापेमारी

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई हुई. यहां दानापुर क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक रीतलाल यादव के कई ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की. यह कार्रवाई पटना पुलिस द्वारा एक व्यक्ति की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई है.

शिकायत के बाद शुरू हुई कार्रवाई

पटना (पश्चिम) के एसपी शरत आर एस नागर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एक आम नागरिक ने विधायक रीतलाल यादव और उनके कुछ परिचितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट से सर्च वारंट प्राप्त किया गया.

कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

पुलिस ने कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार सुबह से ही रीतलाल यादव से जुड़े कई स्थानों पर एकसाथ छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी की यह कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय तरीके से की गई, ताकि किसी तरह की जानकारी पहले से लीक न हो सके.

SP शरत आर एस नागर क्‍या बोले

एसपी शरत आर एस नागर ने बताया, “कोर्ट की अनुमति के बाद पटना पुलिस ने सर्च अभियान चलाया है. अभी यह अभियान जारी है, और इसके पूरा होने के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी.” उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है और जो भी सबूत सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़िए: “इस्लाम में 3 तलाक और हलाला होता है, लेकिन हिंदू धर्म में महिला को देवी मानते हैं”



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read