Bharat Express

13 सितंबर को होगी BJP CEC की बैठक! चुनावी राज्यों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर लगेगी मुहर

सूत्रों के मुताबिक, 13 सितंबर को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा फिर दिल्ली जाएंगे.

bjp cec

bjp cec

MP Election 2023: आने वाले राज्य चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों पर विचार-विमर्श करने के लिए भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार को बैठक होने की संभावना है. सीईसी ने पिछले महीने बैठक की थी और मध्य प्रदेश की 39 सीटों और छत्तीसगढ़ की 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी. सीईसी, जिसके सदस्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं, मध्य प्रदेश और राजस्थान में चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय कर सकते हैं.

परंपरा से हटकर काम कर रही है भाजपा!

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्य प्रदेश और राजस्थान में चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किया जा सकता है. बता दें कि अपनी परंपरा से हटकर, भाजपा ने इस बार चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से बहुत पहले ही अपने विधानसभा चुनाव उम्मीदवारों के नाम घोषित करना शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, जो 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले राज्य चुनाव का आखिरी दौर है.

यह भी पढ़ें: ADR Report: लोकतंत्र के मंदिर में बैठे 40 फीसदी सांसद दागी? ADR रिपोर्ट में खुलासा

बैठक में शिवराज भी ले सकते हैं हिस्सा

सूत्रों के मुताबिक, 13 सितंबर को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा फिर दिल्ली जाएंगे. इसमें दूसरी सूची के प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लग जाएगी. दरअसल, भाजपा हारी सीटों पर जल्द ही उम्मीदवारों के नाम का एलान करना चाहती है. ताकि प्रत्याशियों को प्रचार प्रसार करने का पर्याप्त समय मिल सके. बैठक में और भी कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read