भाजपा ने पूर्व राजपरिवार के सदस्यों को बनाया प्रत्याशी.
BJP royal families candidate in Lok Sabha election 2024: देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दल तैयारियों में जुटे है. बीजेपी, कांग्रेस समेत तमाम क्षेत्रीय रणनीति बनाकर जोर शोर से प्रचार में लगे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बार एनडीए 400 पार का नारा दिया है. लक्ष्य तक पहुंचने के लिए भाजपा साम दाम दंड भेद के साथ फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. भाजपा ने खास रणनीति के तहत 10 पूर्व राजघरानों को चुनावी मैदान में उतारा है. पार्टी अब तक 400 से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.
पार्टी ने एमपी, राजस्थान और यूपी में कई पूर्व राजपरिवार के सदस्यों को मैदान में उतारा है. भाजपा ने मैसूर के पूर्व शाही परिवार के वशंज यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार को मैदान में उतारा है. यदुवीर के दादा श्रीकंठदत्त नरसिम्हराजा 1999 तक चार बार कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे. इसके बाद वे राजनीति से सेवानिवृत्त हो गए. इसके अलावा पूर्व मेवाड़ राजघराने की बहू महिमा कुमारी को राजस्थान की राजसमंद सीट से प्रत्याशी बनाया है. इसके पति विश्वराज सिंह पहले ही नाथद्वारा से भाजपा के विधायक हैं.
पटियाला से प्रणीत कौर को बनाया उम्मीदवार
भाजपा ने त्रिपुरा पूर्व से कृति सिंह देबबर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. कृति सिंह त्रिपुरा के माणिक्य राजघराने से आते हैं. वह टिपरा मोथा पार्टी के नेता प्रद्योत देबबर्मा की बड़ी बहन हैं. वहीं एमपी में ग्वालियर के शाही वंश से ताल्लुक रखने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से प्रत्याशी बनाया है. पटियाला से कांग्रेस की पूर्व सांसद प्रणीत कौर भाजपा से चुनाव लड़ेगी. ओडिशा में पूर्व बीजेडी सांसद अर्का केसरी देवी की पत्नी और कालाहांडी राजघराने की सदस्य मालविका केशरी देव 2023 में भाजपा में शामिल हो गईं. पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर के पूर्व राजघराने की वंशज राजमाता अमृता राॅय तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी. ऐसे में कुल मिलाकर पार्टी ने 15 से अधिक राजघरानों को टिकट दिया है. जो कि आने वाले चुनाव में पार्टी के टर्निंग पाइंट साबित हो सकते हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.