Bharat Express

‘4 बेगम और 36 बच्चे अब नहीं चलेंगे…’, बोले-BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य; जनसंख्या नियंत्रण कानून की उठाई मांग

बालमुकुंद आचार्य ने कहा, एक वर्ग है जो एक पत्नी और 2 बच्चे, बस यही चाहता है जबकि दूसरा वर्ग इसी काम में लगा है कि 4 बेगम और 36 बच्चे हों.

Balmukund Acharya

फोटो-सोशल मीडिया

Jaipur News: अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बवाली बाबा के नाम से मशहूर जयपुर के हवामहल से भाजपा के विधायक बालमुकुंद आचार्य का एक बड़ा बयान फिर से चर्चा में बना है. उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बयान देते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू किए जाने की मांग को हवा दे दी है. इसके अलावा ये भी कहा है कि 4 बेगम और 36 बच्चे अब नहीं चलेंगे.

भाजपा विधायक का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि ये एक बड़ी समस्या है कि जनसंख्या में वृद्धि हो रही है और अनुपात भी बिगड़ रहा है. जहां एक वर्ग एक पत्नी और ज्यादा से ज्यादा 2 बच्चे रखता है. तो वहीं दूसरा वर्ग अभी भी इसी काम में लगा है कि 4 बेगम और 36 बच्चे हो, जो कि गलत है.

ये भी पढ़ें-Jammu-Kashmir: एक सेना के अधिकारी सहित 4 सैनिकों ने इलाज के दौरान तोड़ा दम; डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में हो गए थे घायल, इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी

बता दें कि वह पिछले कई सालों से इस कानून को लागू किए जाने की लगातार मांग कर रहे हैं.

एक देश एक कानून हो

बालमुकुंदाचार्य ने जनसंख्या नियंत्रण पर कानून देश में लागू करने की मांग करते हुए कहा कि राजस्थान विधानसभा में भी कई लोग ऐसे हैं, जिनके कई पत्निया और बच्चें हैं लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा. एक देश एक कानून हो, इसके लिए वह पिछले कई सालों से मांग कर रहे हैं. इसके अलावा बालमुकुंद आचार्य ने यूसीसी यानी समान नागरिक संहिता पर कहा कि जब देश में सभी को योजनाओं का समान रूप से लाभ मिल रहा है तो ऐसे में कानून एक क्यों न हो?

कश्मीर में लोग पूछते थे क्या आप भारत से आए हैं

भाजपा विधायक ने कहा कि पहले कश्मीर में जाते थे तो कहा जाता था कि क्या आप भारत से आए हो, तब हमें पीड़ा होती थी लेकिन आज धारा 370 हटने के बाद पूरे देश में जो कानून है, वही कश्मीर में भी है. इसके लिए समान कानून होना चाहिए. बालमुकुंद ने जनसंख्या नियंत्रण कानून का मांग उठाते हुए कहा कि देश की समृद्धि और विकास में सबका अधिकार है, इसलिए देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून आना चाहिए.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read