
बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म होने के बाद पार्टी ने रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक बनाए जाने की घोषणा की.
विज्ञाप्ति जारी करते हुए बीजेपी ने बताया कि “भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने दिल्ली प्रदेश में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव हेतु श्री रवि शंकर प्रसाद, सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा श्री ओम प्रकाश धनखड़, राष्ट्रीय सचिव, भाजपा को केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
बैठकों का दौर और फैसला लेने की प्रक्रिया
प्रधानमंत्री आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद यह अहम बैठक आयोजित की जाएगी. इसके तुरंत बाद, दिल्ली बीजेपी कार्यालय में विधायक दल की बैठक होगी, जहां 48 नवनिर्वाचित विधायक नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाएंगे. यह बैठक बुधवार शाम करीब 7 बजे होगी, जिसमें सभी विधायक शामिल होंगे.
सीएम के लिए 3 नाम
दिल्ली में सीएम के नामों को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि 3 नामों पर चर्चा बैठक में चर्चा की गई.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.