
दिल्ली में भाजपा के स्टार प्रचारकों के नाम रहा. उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा स्थित यमुना खादर मैदान में आयोजित भाजपा की ‘विकसित दिल्ली, संकल्प रैली’ में आज प्रधानमंत्री आम आदमी पार्टी पर गरजे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यमुना के पानी को लेकर दिल्ली की जहरीली होती सियासत पर सवाल उठाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली वालों से पूछा क्या हरियाणा उनके पानी में जहर मिलाएगा, वो पानी जो वो खुद और दिल्ली के कई गणमान्य लोग भी पीते है. वही उन्होंने दिल्ली की जनता से दिल्ली में एक बार बीजेपी को लेकर उन्हें दिल्ली के विकास करने की अपील भी की. खास बात ये रही कि इस मेगा रैली में दिखे जनसैलाब को देखकर प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे जनता के मूड का पता चल रहा है.
प्रधानमंत्री की मेगा रैली के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली में 35 विधान सभा स्तरीय बैठकों का आयोजन किया
भाजपा मुख्यमंत्रियों देवेन्द्र फडणवीस, हेमन्त बिस्वा शर्मा, भजन लाल शर्मा, नायब सिंह सैनी, पुष्कर सिंह धामी,केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी , सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सांसद मनोज तिवारी, रवि शंकर समेत भाजपा के कई स्टार प्रचारकों ने पार्टी के पक्ष में सघन प्रचार किया.
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस उतरे चुनावी प्रचार में
असम के मुख्यमंत्री हेमन्त बिस्वा शर्मा ने उत्तम नगर विधानसभा के मोहन गार्डन में भाजपा प्रत्याशी पवन शर्मा एवं करोलबाग से प्रत्याशी दुष्यंतकुमार गौतम के समर्थन में मानकपुरा में जनसभाओं को सम्बोधित किया. उन्होने कहा कि दिल्ली वालों ने दिल्ली को विकास की राह पर वापस लाने का मन बना लिया है और वह 5 फरवरी को दिल्ली को आप-दा के भ्रष्टाचार से मुक्त करेंगे.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी चुनावी प्रचार करने उतरे. उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा के प्रत्याशी प्रवेश साहिब सिंह के और रोहिणी से प्रत्याशी विजेन्द्र गुप्ता के समर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित किया और साथ ही रात्रि में पहाड़गंज स्थित महाराष्ट्र रंगायन में मराठी प्रकोष्ठ की बैठक को सम्बोधित किया. फडणवीस ने कहा की दिल्ली वाले अब भ्रष्टचार की सरकार से तंग आ चुके हैं 2013 से “आप” को चुनने की जो गलती लगातार कर रहे हैं उसे सुधारेंगे और दिल्ली में कमल खिला कर विकास की राह पकड़ेंगे.
भजन लाल शर्मा ने किया जनसभा को सम्बोधित
वही हरियाणा सरकार पर यमुना के पानी को जहरीला करने का आरोप लगाने वाली आम आदमी पार्टी को करारा जवाब देने के लिए हरियाणा के मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा से प्रत्याशी शिखा राय के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल एक अराजक शासक हैं जो ना देश के संविधान की इज्जत करता है ना प्रशासनिक व्यवस्था की, केजरीवाल ने चंद वोटों के लिए जिस तरह हरियाणा की सरकार एवं लोगों पर दिल्ली को जहरीला पानी देने का आरोप लगाया वह देश के संघीय ढांचे पर कुठाराघात है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पटेल नगर से प्रत्याशी राजकुमार आनंद के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया . अपने संबोधन में उन्होंने दिल्ली में बसे राजस्थान के प्रवासियों को संदेश दिया कि किस तरह डबल इंजन की सरकार से राजस्थान विकास की रफ्तार पकड़ चुका है और अब वह दिल्ली में भी डबल इंजन सरकार चाहते हैं.
डॉ पंकज कुमार ने केजरीवाल पर साधा निशाना
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरपुर विधानसभा के मोडलबंद में प्रत्याशी नारायण दत्त शर्मा , कालकाजी के गिरि नगर में प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के समर्थन में और कस्तूरबा नगर विधानसभा के सादिक नगर में प्रत्याशी नीरज बसौया के समर्थन में और ग्रेटर कैलाश की प्रत्याशी शिखा राय के समर्थन जनसभाओं को सम्बोधित किया. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड प्रवासी गत अनेक दशकों से दिल्ली के विकास में अपना खून पसीना लगा रहे हैं पर गत दस साल में उत्तराखंड समाज की, उनकी रहने की आबादी की मुख्य कॉलोनियों की जो विकास उपेक्षा केजरीवाल सरकार ने की है उसके चलते उत्तराखंड समाज केजरीवाल को सबक सिखायेगा.
केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मटियाला प्रत्याशी संदीप सहरावत एवं विकासपुरी प्रत्याशी डॉ पंकज कुमार सिंह के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को दस साल में जीरो विकास दिया है, अधिकांश दिल्ली को स्लम क्षेत्र जैसा बना दिया है और यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने लगभग 1 लाख करोड़ की सड़क, मेट्रो, आर.आर.टी.एस., भारत मंडपम, यशोभूमी जैसी योजनाएं ना दी होतीं तो आज दिल्ली रहने लायक शहर ना बचा होता.
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का चुनाव प्रचार
केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी बुधवार को मोतीनगर प्रत्याशी हरीश खुराना , महरौली विधानसभा से प्रत्याशी गजेन्द्र यादव के लिए एवं आर के पुरम विधानसभा से प्रत्याशी अनिल शर्मा के लिए जनसभा को संबोधित किया. मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि दिल्ली अब परिवर्तन की राह पर है और यह परिवर्तन भ्रष्टाचार से मुक्ति के साथ ही विकास पर सवार होने की चाह है. दिल्ली में महिलाओं के साथ धोखा किया, नल से जल तो छोड़िए जल तक नहीं आता और आज टैंकर माफियाओं से कमिशन लेने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक अपने क्षेत्र में पानी का सप्लाई तक नहीं होने देते.
बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज रिठाला प्रत्याशी कुलवंत राणा के लिए जनसभा को संबोधित किया और कहा कि दिल्ली में पूर्वांचवासियों के लिए अगर कोई दोहरा चरित्र समय-समय पर दिखाता है तो वह अरविंद केजरीवाल हैं. हमेशा उनकी भाषा में बिहार-उत्तर प्रदेश वालों के लिए अपशब्द बोलते हैं और घृणा की भावना रखते हैं. इसलिए यही पूर्वांचलवासी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 5 फरवरी को वोट डालेंगे और दिल्ली से आप-दा का सफाया करेंगे.
5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव
इसके अलावा पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रिठाला से भाजपा प्रत्याशी कुलवंत राणा और मोतीनगर से प्रत्याशी हरीश खुराना के लिए और अनुराग ठाकुर ने चांदनी चौक से प्रत्याशी सतीश जैन के लिए, बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी ने करोलबाग से भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत गौतम के लिए, राज्यसभा सांसद किरन चौधरी ने पालम से प्रत्याशी कुलदीप सोलंकी के लिए, लोकसभा सांसद रवि किशन ने बादली विधानसभा प्रत्याशी दीपक चौधरी, कस्तुरबा नगर विधानसभा प्रत्याशी नीरज बसोया एवं तिलक नगर विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती श्वेता सैनी के लिए, सांसद मनोज तिवारी ने विकासपुरी से प्रत्याशी पंकज कुमार सिंह,नजफगढ़ प्रत्याशी नीलम पहलवान के लिए, राजेन्द्र नगर से प्रत्याशी उमंग बजाज और मटियाला से प्रत्याशी संदीप सहरावत के लिए जनसभा को संबोधित किया.
भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता भारती घोष ने आदर्श नगर से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार भाटिया के लिए, लॉकेट चटर्जी ने नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश साहिब सिंह के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित किया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है और 8 फरवरी को मतगणना. ऐसे में आखिरी सप्ताह में सभी राजनीतिक पार्टियों के चुनावी प्रचार में और तेज़ी देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें: यमुना के पानी पर Delhi Vs Haryana CM: नायब सैनी ने ऐसे पूरा किया आतिशी का चैलेंज, देखें VIDEO
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.