Bharat Express

हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले दंपति देहरादून से दबोचे गए

हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले दंपति देहरादून से दबोचे गए

देहरादून में हनीट्रैप का जाल

सहारनपुर –इंटरनेट के इस दौर में साइबर अपराधियों की उड़कर लग रही है.ये मामला सहारनपुर का है.यहां की जनकपुरी थाना पुलिस ने एक महिला और उसके पति को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है, जो पुरुषों को फंसाते थे और उन्हें ब्लैकमेल करते थे. आरोपी की पहचान अमरीक और दीपा के रूप में हुई है, जिसे देहरादून के गांव सहिया से गिरफ्तार किया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेश कुमार ने बताया कि थाना जनकपुरी में मुकेश कुमार ने जून माह में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया था कि उससे लिए गए 50 हजार रुपये उधार को चुकाने के बहाने अमरीक और दीपा नाम के पति-पत्नि ने हनीट्रैप में फंसाया.

शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि उसने महिला के पति को 50 हजार रुपये उधार दिए थे. आरोपी ने एक दिन मुकेश को उधार चुकाने के बहाने अपने घर पर बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पिलाने के बाद उसने अपनी पत्नी के साथ उसका अश्लील वीडियो बना लिया और मुकेश को ब्लैकमेल किया. दोनों ने मिलकर मुकेश को लगातार ब्लैकमेल कर डेढ़ लाख रुपये की वसूली भी की.

शिकायत के अनुसार, जनकपुरी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 384 (जबरन वसूली के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया और स्थानीय पुलिस ने जांच की है.जांच के दौरान दोनों अमरीक और दीपा को 20 सितंबर को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों मामला दर्ज होने के बाद फरार हो गए थे.

19 सितम्बर को पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों पति-पत्नि देहरादून के गांव सहिया में किराए के मकान में रह रहे है. इसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया, जो देहरादून गई और आरोपी दंपति को गिरफ्तार किया.पूछताछ के दौरान आरोपी अमरीक और उसकी पत्नी दीपा ने अपराध को कबूल किया कि उसने मुकेश से 50 हजार रुपये उधार लिए थे. और उधार चुकाने के बहाने अपने घर पर बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पिलाने के बाद पत्नी ने उसके साथ अश्लील हरकत की थी. जबकि महिला का पति अमरीक ने वीडियो बनाया. एसपी ने कहा कि हमने दोनों को बुधवार को न्यायालय मे पेश किया जहां से उन्हे न्यायाकि हिरासत मे भेज दिया गया. आगे जांच की जा रही है.

-आईएएनएस / भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read