
सैफ अली खान. (फाइल फोटो)
Saif Ali Khan Attack: गुरूवार (16 जनवरी) तड़के सुबह 2 बजकर 15 मिनट पर बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर पर एक चोर ने हमला कर दिया. चोर सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आलीशान घर में घुसा और उनके नौकरों पर हमला किया. फिर जब सैफ ने बीच-बचाव किया तो उसने उन पर भी हमला कर दिया. सैफ पर चाकू से वार किया गया. चाकू के हमले में एक्टर को 6 जख्म आए, जिसमें दो गंभीर थे. घटना के बाद सैफ अली खान को आनन-फानन में ऑटो रिक्शा से ही लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया.
घटना के समय करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) अपने दोनों बच्चों तैमूर (Taimur) और जेह के साथ घर पर ही मौजूद थीं. इस हमले के बाद अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में चीफ न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे ने सैफ अली खान की सेहत के बारे में जानकारी दी.
डॉक्टर ने क्या कहा
डॉ. नितिन डांगे ने कहा आईएएनएस से बातचीत में बताया कि हमले में एक्टर रीढ़ की हड्डी पर भी गहरी चोट लगी हुई थी और एक ब्लेड भी वहां फंस गया था.
डॉ. नितिन डांगे ने कहा,
“सैफ अली खान पर गुरुवार सुबह हमला हुआ था. इसके बाद उन्हें पौने तीन बजे के आसपास लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके हाथ पर दो घाव और गर्दन पर एक घाव था, जो काफी गहरे थे. इसके अलावा उनके शरीर पर चोट के और भी निशान थे. साथ ही रीढ़ की हड्डी पर भी गहरी चोट लगी हुई थी और एक ब्लेड भी वहां फंस गया था. हालांकि, इतनी चोट लगने के बाद भी सैफ अली खान चलने की हालत में थे.”
6 घंटे चला ऑपरेशन
डॉक्टर ने आगे कहा, “उनकी गंभीर चोटों को देखते हुए तुरंत ही हमने गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दिया और छह बजे के करीब ऑपरेशन शुरू किया. यह ऑपरेशन लगभग छह घंटे के आसपास चला, जिसमें रीढ़ की हड्डी से ब्लेड भी निकाला गया.”
उन्होंने कहा, “जाहिर सी बात है कि वो हमले के बाद थोड़ा डरे हुए थे, लेकिन ऑपरेशन के बाद अब वह जल्दी रिकवरी कर रहे हैं. उनकी रीढ़ की हड्डी के पास की चोट काफी गंभीर थी, अगर ब्लेड थोड़ा सा अंदर होता तो उनको पैरालिसिस भी हो सकता था.”
डॉ. नितिन डांगे ने बताया कि सैफ अली खान को ऑपरेशन के बाद आज स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनको एक सप्ताह तक आराम करने के लिए भी कहा गया है. ताकि उनका घाव जल्द भर जाए और अगले दो-तीन दिन में उन्हें घर भेजा जा सके.
ये भी पढ़ें: अमृतसर में सिनेमा हॉल के बाहर ‘इमरजेंसी’ फिल्म का विरोध, एसजीपीसी ने पंजाब सरकार से फिल्म पर बैन लगाने की मांग की
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.