Bharat Express

Delhi Shooting News: दिल्ली के अलीपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग, युवक की हत्या; गैंगवार की आशंका

Delhi News: दिल्ली के अलीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर करण थापा की हत्या की. गैंगवार की आशंका है, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Delhi Shooting News

दिल्‍ली में गोलीबारी के विजुअल

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

रिपोर्ट: मुकेश राणा, दिल्ली


Brutal Firing In Delhi: 28 मार्च 2025 को दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान करण थापा के रूप में हुई है.

शुरुआती जानकारी के अनुसार, बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पांच से छह राउंड फायरिंग की, जिसमें तीन गोलियां करण थापा को लगीं. गोली लगने के बाद करण को राजा हरिश्चंद्र हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Delhi Shooting
घटनास्थल की पिक्चर.

पुलिस को इस वारदात के पीछे गैंगवार की आशंका है, क्योंकि मृतक करण थापा पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज रहे हैं. पुलिस ने घटना के बाद आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके.

दिल्ली में इस तरह की वारदातों से इलाके में डर और गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

यह भी पढ़िए: प्रतापगढ़ में दलित युवती की संदिग्ध मौत के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क प्रदर्शन

  • भारत एक्सप्रेस


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read