Bharat Express

Bypoll Election Results 2024: वायनाड से अपने पहले चुनाव में Priyanka Gandhi लगभग 4 लाख वोटों से आगे

ये चुनाव कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनावी करिअर की शुरुआत है, जो वायनाड से चुनाव लड़ रही हैं, जो पहले उनके भाई Rahul Gandhi के पास था.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी. (फोटो: IANS)

उपचुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पिछले कुछ हफ्तों में 14 राज्यों – असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, मेघालय, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए.

इसके अलावा दो लोकसभा सीटों – केरल की वायनाड और महाराष्ट्र की नांदेड़ पर भी उपचुनाव हुए. ये चुनाव कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनावी करिअर की शुरुआत है, जो वायनाड से चुनाव लड़ रही हैं, जो पहले उनके भाई राहुल गांधी के पास था.

वायनाड में चुनाव की जरूरत इसलिए पड़ी, क्योंकि राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली दोनों सीटें जीत हासिल की थी और बाद में रायबरेली सीट को अपने पास बरकरार रखने का फैसला किया था. राहुल गांधी ने इस वर्ष हुए लोकसभा चुनावों में वायनाड सीट 3.65 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीती थी, जबकि 2019 में उन्हें 4 लाख से अधिक मतों का अंतर मिला था.

4 लाख वोट से आगे

दोपहर 12:30 बजे तक, प्रियंका गांधी वायनाड में 3.9 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सत्यन मोकेरी 1.7 लाख से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं, जबकि भाजपा की नव्या हरिदास लगभग 95,000 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के लिए सक्रिय रूप से प्रचार किया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read