फोटो सोशल मीडिया
Varanasi Pappu Chai Wala: अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लगाव इसी से साफ दिखाई देता है कि जैसे ही काशी के जाने-माने पप्पू चाय की दुकान के मालिक विश्वनाथ सिंह उर्फ पप्पू की तबीयत बिगड़ी कि PMO से फोन आ गया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के साथ ही अस्पताल प्रशासन को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए गए हैं. ये खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ही उनके स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी ली है. हालांकि अब पप्पू पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर भी पहुंच गए हैं.
इस सम्बंध में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय ने मीडिया को जानकारी दी कि वाराणसी के अस्सी स्थित बनारस में पप्पू चाय वाले की मशहूर और पुरानी दुकान है. अशोक पांडेय ने आगे जानकारी दी कि इस दुकान के मालिक विश्वनाथ सिंह उर्फ पप्पू का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उनको आनंदमयी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसकी खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई कि पीएमओ से कॉल आई और उनके बेहतर इलाज और देखभाल के लिए निर्देश दिए गए हैं. अशोक पांडे ने बताया कि वैसे तो प्रधानमंत्री को पूरे देश के लोगों की चिंता रहती है, लेकिन वह काशी से विशेष लगाव महसूस करते हैं.
इसलिए उन्होंने पप्पू के बेहतर स्वास्थ्य लाभ की कामना से हम सभी को तत्पर रहने के लिए निर्देशित कराया है और अस्पताल पहुंचकर उनके बेहतर इलाज को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं. प्रवक्ता ने कहा कि पीएमओ से मिले निर्देश के मुताबिक, हमने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना और उन्हें सभी प्रकार के चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी आश्वस्त किया है. वहीं जानकारी सामने आ रही है कि विश्वनाथ सिंह को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल वह अपने घर लौट आए हैं और पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP News: महंत नरेंद्र गिरी आत्महत्या मामले के मुख्य गवाह अमर गिरी फरार, कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट
प्रधानमंत्री भी उठा चुके हैं चाय का लुत्फ
बता दें कि 2022 में जब यूपी विधानसभा चुनाव हुआ था. उस दौरान पीएम का काशी में रोड शो था. रोड शो के दौरान ही वह अस्सी से गुजरे तो देर शाम वह पप्पू अड़ी की मशहूर चाय की दुकान पर रुक गए और फिर चाय का लुत्फ लिया था. इसी के साथ ही उनकी दुकान के ठीक बगल में स्थित पान की दुकान से मीठा पान भी खाया था. इस दौरान चाय पीते हुए प्रधानमंत्री की फोटो किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी, जो कि जमकर वायरल हुई थी.
-भारत एक्सप्रेस