Rupali Chakankar
बारामती लोकसभा क्षेत्र के खडकवासला खंड में एक मतदान केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की कथित तौर पर ‘पूजा’ करने के लिए महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर और सात अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. चाकणकर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से ताल्लुक रखती हैं. चाकणकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ नगरपालिका गर्ल्स स्कूल में बने मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंची थीं.
Maharashtra | “A case of violation of Model Code of Conduct has been registered against the Chairman of Maharashtra State Women Commission and NCP leader Rupali Chakankar after she had performed aarti in front of the EVM,” said senior police officials of Pune City Police. pic.twitter.com/LfjLVDaHZd
— ANI (@ANI) May 7, 2024
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
इस संबंध में सिंहगढ़ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि चाकणकर और अन्य लोगों ने मंगलवार सुबह सिंहगढ़ रोड इलाके में स्थित मतदान केंद्र के अधिकारी के आदेशों की अवहेलना करते हुए अंदर गए और ईवीएम की ‘पूजा’ की. इसके बाद अनुष्ठान करते हुए की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसारित की गईं, जिस पर तीखी प्रतिक्रिया हुई.
इसके बाद चुनाव रिटर्निंग अधिकारी कविता द्विवेदी ने कार्रवाई करते हुए पुलिस को चाकणकर के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया.
निर्वाचन आयोग द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत
मामले पर निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 131 (मतदान केंद्रों में या उसके निकट अव्यवस्थित आचरण के लिए जुर्माना) और 132 (मतदान केंद्र पर कदाचार के लिए जुर्माना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
चाकणकर, राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाले राकांपा से ताल्लुक रखी हैं वहीं जिन सात अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया है उनमें राकांपा (शरद पवार गुट) और शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) खेमे के एक-एक सदस्य शामिल हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.