Bharat Express

CBI ने यूनिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के खिलाफ दर्ज किया केस, 3847 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला

जांच एजेंसी ने 16 बैंकों के कंसोर्टियम से 3847 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में ये केस दर्ज किया है.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने यूनिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया है. जांच एजेंसी ने कंपनी के प्रमोटर्स किशोर कृष्ण राव अवरसेकर, अभिजीत किशोर अवरसेकर, आशीष अवरसेकर (कार्यकारी निदेशक) और अधिकारियों समेत कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जांच एजेंसी ने 16 बैंकों के कंसोर्टियम से 3847 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में ये केस दर्ज किया है. जांच एजेंसी की लंबे वक्त से इन प्रमोटर्स पर नजर थी. वहीं कंपनी के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद जांच एजेंसी अपनी कार्रवाई आगे बढ़ाएगी.

ये भी पढ़ें: NIA Raid: ISIS भर्ती मामले में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, तमिलनाडु और तेलंगाना में 30 जगहों पर छापेमारी

इस मामले में 17 अगस्त, 2023 को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम (मुंबई) रजनीकांत ठाकुर द्वारा यूनिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स, कंपनी के डायरेक्टर्स, प्रमोटर्स के खिलाफ 3847 करोड़ के धोखाधड़ी के मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read