Bharat Express

दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षाबलों की मुठभेड़, महिला नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षाबलों ने माओवादियों के खिलाफ एक बड़ी मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया.

Woman Naxal killed

Woman Naxal Killed: दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया गया. महिला नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है, साथ ही नक्सलियों के पास से इंसास राइफल, गोला-बारूद और अन्य रोजमर्रा की वस्तुएं भी बरामद हुई हैं. यह मुठभेड़ उस समय हुई जब सुरक्षा बल नक्सल विरोधी अभियान पर थे और सुबह 9 बजे से गोलीबारी का सिलसिला शुरू हुआ.

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मुठभेड़

दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा को छत्तीसगढ़ का सबसे संवेदनशील नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है. इससे पहले, 29 मार्च को सुकमा-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर भी 16 नक्सलियों को मार गिराया गया था. इसके अतिरिक्त, 20 मार्च को सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 30 माओवादियों को मार गिराया था, जिसमें से 26 दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर और 4 कांकेर में मारे गए थे.

लोन वर्राटूअभियान और नक्सलियों का आत्मसमर्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले रविवार को 50 माओवादियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इससे पहले, 25 मार्च को दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर एक और मुठभेड़ हुई थी, जिसमें तीन नक्सलियों को मार गिराया गया था. वहीं, ‘लोन वर्राटू’ अभियान के तहत अब तक 977 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान

गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों के आत्मसमर्पण के फैसले का स्वागत करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति स्पष्ट है कि जो भी नक्सली हथियार छोड़कर विकास का मार्ग अपनाएंगे, उनका पुनर्वास कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा. साथ ही, गृह मंत्री ने यह भी कहा कि 31 मार्च 2026 के बाद नक्सलवाद केवल इतिहास बनकर रह जाएगा.


इसे भी पढ़ें- पूर्वोत्‍तर भारत के इन राज्‍यों में छह महीने के लिए बढ़ाया गया AFSPA, जानें सरकार ने क्यों लिया ये फैसला


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read