Bharat Express

चिराग ने समस्तीपुर से सबसे कम उम्र की दलित कैंडिडेट को बनाया प्रत्याशी… जानें कौन हैं शांभवी चौधरी?

Sambhavi Choudhary: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने समस्तीपुर से जेडीयू सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी को प्रत्याशी बनाया है. इससे पहले यह सीट चिराग के भाई प्रिंस राज के पास थी.

Sambhavi Choudhary Candidate in Lok Sabha Election 2024

जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी.

Who is Sambhavi Choudhary Candidate in Lok Sabha Election 2024: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने शनिवार सभी पांच सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. पार्टी प्रमुख चिराग पासवान हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं उन्होंने बहनोई अरुण भारती को जमुई से मैदान में उतारा है. सबसे चौंकाने वाली प्रत्याशी रही शांभवी चौधरी. चिराग ने समस्तीपुर से जेडीयू सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी को प्रत्याशी बनाया है. इससे पहले यह सीट चिराग के भाई प्रिंस राज के पास थी. जो अब चाचा पशुपति पारस के साथ हैं.

जानकारी के अनुसार टिकटों के ऐलान के बाद शांभवी दौड़ते हुए अपने पिता से मिलने पहुंचीं और उनको गले लगाकर इमोशनल हो गईं. उनकी इस मुलाकात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मुलाकात के दौरान अशोक चौधरी बेटी शांभवी को कहते नजर आ रहे हैं कि ये तो तुम्हारा सपना था जो अब सच साबित हो रहा है.

अशोक चौधरी बोले- भावुक पल

बता दें कि अशोक चौधरी और उनकी बेटी शांभवी चौधरी लोकसभा चुनाव में टिकट पाने के लिए काफी कोशिश कर रहे थे. अशोक चौधरी शांभवी को जमुई से टिकट दिलाना चाहते थे लेकिन वहां से टिकट नहीं मिलने पर चिराग ने शांभवी को समस्तीपुर से मैदान में उतारा है. वहीं अशोक चौधरी ने कहा कि यह भावुक पल है. सांसद बनना शांभवी का सपना था. जो अब पूरा होता दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ेंः Mukhtar Ansari Death: मुख्तार ने क्यों कहा था डॉक्टरों से- “ये दर्द तो जान ले लेगा”, मौत के मामले में नई बात आई सामने

जानें कौन हैं शांभवी चौधरी?

पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल की बहू शांभवी चौधरी दिल्ली विवि के लेडी श्रीराम काॅलेज और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स से पढ़ी हैं. इसके अलावा उन्होंने अमिटी विवि से समाजशास्त्र में पीएचडी भी की हैं. इसके अलावा वह सामाजिक कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. फिलहाल वह पटना स्थित ज्ञान निकेतन स्कूल की डायरेक्टर हैं. उनके दादा महावीर चौधरी भी कांग्रेस से बिहार के पूर्व मंत्री रह चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना ने सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात, बोलीं- केंद्र के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे

Bharat Express Live

Also Read

Latest