Bharat Express

ED के समन को सीएम केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में दी चुनौती, कल सुनवाई

Delhi Liquor Scam Case Update: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी द्वारा बार-बार समन मिलने के बाद सीएम केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जानकारी के अनुसार एजेंसी अब 9 समन जारी कर चुकी है.

Delhi Liquor Scam Case Update

सीएम अरविंद केजरीवाल.

Delhi Liquor Scam Case Update: ईडी के समन को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है. हाईकोर्ट उनकी याचिका पर 20 मार्च को सुनवाई करेगा. जानकारी के अनुसार ईडी अब तक शराब घोटाला मामले में सीएम केजरीवाल को 9 समन जारी कर चुकी है. वहीं रविवार को दिल्ली जल बोर्ड घोटाला मामले में भी एजेंसी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. वहीं शराब घोटाला मामले में 21 मार्च को पेश होने के लिए कहा था. हालांकि केजरीवाल एक बार भी इस मामले में अभी तक पेश नहीं हुए हैं.

बता दें कि सीएम केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड से मामले में पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे. ईडी ने उनको 18 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था. जांच एजेंसी द्वारा समन मिलने पर उनकी पार्टी ने कहा था कि जब सीएम को इस मामले में अंतरिम जमानत मिल चुकी है तो एजेंसी उन्हें बार-बार समन क्यों भेज रही हैं? दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा जांच एजेंसी के जरिए केजरीवाल को जेल में डाल देना चाहती है.

अब तक 9 समन जारी कर चुकी है ईडी

गौरतलब है कि दिल्ली जल बोर्ड में टेंडर मामले से जुड़ी अनियमितताओं के मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी. इसी एफआईआर को आधार मानकर ईडी ने इस मामले में मनी लाॅन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया था. शराब घोटाला मामले में ईडी अब तक सीएम केजरीवाल को 9 समन भेज चुकी है. ईडी अब तक सीएम केजरीवाल को 2 नवंबर 2023, 21 दिसंबर 2023, 3 जनवरी, 17 जनवरी, 2 फरवरी, 22 फरवरी, 26 फरवरी और 27 फरवरी और 17 मार्च को समन भेज चुकी है. इस दौरान वे एक बार भी पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए.

ये भी पढ़ेंः Varanasi: ज्ञानवापी में व्यास तहखाने की मरम्मत के लिए दायर याचिका पर इस तारीख को होगी सुनवाई, आशंका- उपद्रव से छत क्षतिग्रस्त हुई तो पुजारी को होगा खतरा

ये भी पढ़ेंः एक समय थे भाजपा के सीएम उम्मीदवार, अब पार्टी काट सकती है टिकट, वरुण गांधी को लेकर सस्पेंस बरकरार



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read