सीएम योगी आदित्यनाथ
Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शासन से लेकर प्रशासन तक में हड़कंप मच गया है. इस मामले में रविवार को महानगर कोतवाली में सुरक्षा मुख्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल उधम सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीयूजी नम्बर पर धमकी भरी कॉल आई थी. फिलहाल इस मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, पुलिस और सर्विलांस सेल मोबाइल नंबर के आधार पर धमकी देने वाले का पता लगा रही है. तो वहीं उधम सिंह द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया कि, शनिवार रात 10 बजकर 08 मिनट पर उनके मोबाइल पर एक फोन आया था. फोन करने वाले ने कहा कि सीएम योगी को बम से उड़ा दिया जाएगा. हेड कांस्टेबल ने फोन करने वाले का नाम पूछा तो उसने फोन काट दिया. हेड कांस्टेबल ने उच्चाधिकारियों को तत्काल घटना की जानकारी दी. इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र ने इस मामले के बारे में बताया कि रविवार को तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपित की तलाश में चार टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.
सर्विलांस सेल धमकी देने वाले के मोबाइल नंबर के आधार पर धमकी भरा फोन करने वाले की लोकेशन ट्रेस कर रही है. बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को धमकी भरा कॉल आया है. अगर हाल की बात करें तो जनवरी में राम मंदिर उद्घाटन से पहले यानी 22 जनवरी से पहले सीएम योगी के साथ ही राम मंदिर को बम से उड़ा देने की धमकी मिली थी. इस मामले में देवरिया पुलिस ने एक्स के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया था. इससे पहले अप्रैल 2023 में भी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ जान से मारने की धमकी मिली थी. तब किसी अज्ञात शख्स ने 112 नंबर पर मैसेज कर ये धमकी दी थी. सीएम योगी को धमकी मिलने के बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 506 और 507 आईपीसी और 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.