Bharat Express

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, विकास कार्यों का लिया जायजा

30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा का आयोजन अयोध्या में होने जा रहा है. ऐसे में सीएम ने कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया.

अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ

Ayodhya Ram Mandir: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गुरुवार को अयोध्या (Ayodhya) दौरे पर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने विकास कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होने संतों से मुलाकात की. वहीं रामलला के दर्शन करने भी पहुंचे और पूजा-आरती करने के बाद राम मंदिर के निर्माण कार्यों का अवलोकन किया. इसी के साथ ही अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया.

बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. इसी मौके पर प्रभु रामलला को राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान कराया जाएगा. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पीएम नरेंद्र मोदी उपस्थित रहेंगे तो वहीं देश भर के तमाम बड़े चेहरे और वीवीआईपी मौजूद रहेंगे. इसी के साथ ही देश भर के बड़े संत-महंत भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है. अब कार्यक्रम के आयोजन में मात्र एक महीने का समय बचा है. ऐसे में राम मंदिर के पहले चरण का निर्माण कार्य समाप्ति की ओर है तो वहीं 16 जनवरी से मंदिर में सभी धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. तो दूसरी ओर निर्माण कार्यों का अवलोकन करने के लिए गुरुवार को सीएम अयोध्या पहुंचे और मंदिर निर्माण कार्य देखने के साथ ही 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की. लगभग 4:30 घंटे अयोध्या में सीएम योगी रहे.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: “हम हर बार खूब मेहनत करते हैं, लेकिन…”, विधानसभा चुनाव में मिली हार पर सचिन पायलट ने दिया बयान

इस दौरान उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन किया. राम मंदिर निर्माण का अवलोकन किया इसी के साथ ही अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, अयोध्या एयरपोर्ट का निरीक्षण. बता दें कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा का आयोजन अयोध्या में होने जा रहा है. ऐसे में सीएम ने कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया. समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में हुई.

 

संतों से भी मिले सीएम

बता दें कि इस मौके पर सीएम ने सर्किट हाउस में संतों से मुलाकात भी की. महंत धर्मदास, अवधेश दास महाराज, ज्ञानी गुरु जीत सिंह, भरत दास महाराज, रामदास महाराज. शशिकांत महाराज, विश्वेश महाराज, सुरेश दास महाराज, रामचरण दास महाराज, देवेश प्रसाद आचार्य, राजू दास मुख्य पुजारी हनुमानगढ़ी आदि संतों के साथ सीएम ने मुलाकात की.

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read