
कटरा से कश्मीर को जाने वाली ट्रेन वंदे भारत की सुरक्षा को लेकर रेलवे ने व्यापक इंतजाम किये हैं। वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे सुरक्षा बल के कमांडो को सौंपा गया गया।
कटरा से कश्मीर को जाने वाली ट्रेन वंदे भारत की सुरक्षा को लेकर रेलवे ने व्यापक इंतजाम किये हैं. वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे सुरक्षा बल के कमांडो को सौंपा गया गया. अब से आरपीएफ के कमांडो ही इन ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन परिचालन का शुभारंभ किया. ये ट्रेन कश्मीर घाटी को जम्मू से सीधे जोड़ने वाली पहली ट्रेन सेवा है. जम्मू कश्मीर में सुरक्षा कारणों को देखते हुए रेलवे के द्वारा वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा की जिम्मेदारी आरपीएफ कमांडो के हाथों में सौंपा गया है.
15-15 कमांडो रहेंगे तैनात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा से कश्मीर के लिए दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इन ट्रेनों में 15-15 कमांडो और एक-एक सुपरवाइजर की तैनाती की गई है.
बडगाम और रियासी जिले में रहेगी तैनाती
कटरा को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाली ये ट्रेनें, उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलखंड से होते हुए कटरा तक चलेंगी. इसलिए इन कमांडो की तैनाती उच्च जोखिम वाले कश्मीर घाटी के बडगाम क्षेत्र और रियासी जिले के कटरा क्षेत्र में रहेगी. रेलवे अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा रहे थे. उस समय भी इन ट्रेनों में कमांडो तैनात थे.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ के पास हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, चारधाम रूट पर 30 दिनों में चौथा हादसा
सप्ताह में 6 दिन चलेंगी ट्रेनें
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 7 जून से दोनों वंदे भारत ट्रेनों का नियमित परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. ये ट्रेनें सप्ताह में 6 दिन चलेंगी.जबकि मंगलवार को इन ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा. रेलवे अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार के दिन इन ट्रेनों का रखरखाव किया जाएगा. इस संबंध में शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि पीएम मोदी के दृढ़ संकल्प के चलते कश्मीर को रेल मार्ग के जरिये देश के शेष हिस्सों से जोड़ने का सपना साकार हो पाया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.