Bharat Express DD Free Dish

केदारनाथ के पास हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, चारधाम रूट पर 30 दिनों में चौथा हादसा

Uttarakhand News: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में सेरसी बडासू के पास क्रेस्टल एविएशन के एक हेलीकॉप्टर को सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इस हेलीकॉप्टर में 5 यात्री सवार थे.

rudraprayag helicopter

फोटो: रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, हादसा होते होते बचा.

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Rudraprayag Helicopter Emergency Landing: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में शनिवार को एक निजी हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. यह हादसा बदसौ इलाके में हुआ, जब हेलिकॉप्टर ने सिरसी हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी.

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के मुताबिक, हेलिकॉप्टर Kestrel Aviation का AW119 मॉडल था. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पायलट को तकनीकी गड़बड़ी महसूस हुई. बताया गया कि कलेक्टिव कंट्रोल फंस गया था. इसके बाद पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए हेलिपैड के पास सड़क पर सुरक्षित लैंडिंग की.

हादसे के वक्त हेलिकॉप्टर में पांच श्रद्धालु सवार थे. सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को चोट नहीं आई है. हालांकि, पायलट को पीठ में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर की टेल टूट गई.

राज्य सरकार की ओर से जारी जानकारी में बताया गया कि सिरसी से उड़ान भरते वक्त हेलिकॉप्टर को तकनीकी दिक्कत आई. पायलट ने सुरक्षित तरीके से सड़क पर लैंडिंग की. कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. DGCA को घटना की सूचना दे दी गई है. बाकी शटल सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं.

चारधाम यात्रा के दौरान यह बीते 30 दिनों में चौथा हेलिकॉप्टर हादसा है.

इससे पहले 8 मई को गंगोत्री के पास एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी. 12 मई को बद्रीनाथ हेलीपैड पर एक हेलिकॉप्टर का ब्लेड एक वाहन से टकरा गया, हालांकि बड़ा हादसा टल गया. 17 मई को केदारनाथ में एक एयर एंबुलेंस की टेल लैंडिंग के दौरान जमीन से टकरा गई थी, लेकिन उसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

बार-बार हो रहे हादसों ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. अधिकारियों से जांच और सख्त निगरानी की मांग की जा रही है.

यह भी पढ़िए: Rudraprayag Accident: अलकनंदा नदी में वाहन गिरने से 12 यात्रियों ने गंवाई जान, घायलों से मिले CM धामी, 2-2 लाख रुपये मदद की घोषणा



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read