कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आज
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब कुछ महीने ही बचे हैं. ऐसे में सभी सियासी दल अपनी-अपनी चुनावी गोटियां सेट करने में जुटे हुए हैं. बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिसके बाद अब कांग्रेस भी प्रत्याशियों के नामों पर मंथन करने के लिए बैठक करने जा रही है. रविवार को राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक बुलाई गई है. जिसमें चुनावी रणनीति और उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी.
कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक आज
बीजेपी की तरफ से उम्मीदवारों की लिस्ट आने के बाद अब कांग्रेस पर भी सूची जारी करने का दबाव आ गया है. आज भोपाल में होने वाली बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में एक लाइन प्रस्ताव पारित कर टिकट तय करने की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को दी जाएगी.
इन सीटों पर जल्द हो नामों की घोषणा
कांग्रेस नेताओं का मानना है कि उन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पहले घोषित किए जाएं, जहां पर कांग्रेस को पिछले चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है. जल्द प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होने से उनको प्रचार और तैयारियों के लिए ज्यादा समय मिलेगा. राज्य में ऐसी करीब 66 सीटें हैं. इसके अलावा आदिवासियों के लिए आरक्षित सीटों पर भी यही फॉर्मूला पार्टी को अपनाना चाहिए.
नए चेहरों को मौका दे सकती है कांग्रेस
प्रदेश में कुल 66 सीटें ऐसी हैं जहां पर कांग्रेस काफी कमजोर स्थिति में हमेशा से रही है. इन सीटों को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुके हैं. इसके अलावा कमलनाथ भी तीन बार सर्वे करा चुके हैं. सर्वे की जो रिपोर्ट आई है उसके मुताबिक, कांग्रेस इन सीटों पर नए चेहरों को उतारने की तैयारी कर रही है. इन सीटों पर उम्मीदवारों को बदलने के पक्ष में केंद्रीय पर्यवेक्षक और जिला कमेटी भी है. माना जा रहा है कि कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान 3 से 4 चरणों में करेगी. सिंतबर में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.