Bharat Express

राहुल-सोनिया के खिलाफ ED की चार्जशीट दाखिल होने से खफा हुए कांग्रेस नेता, समर्थकों संग देशभर में करेंगे प्रदर्शन

ED Action On Gandhi Family: नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार के खिलाफ ED की चार्जशीट के विरोध में कांग्रेस 16 अप्रैल को देशभर के ED दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन करेगी. पार्टी ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया है.

congress
Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Congress Protest against ED: कांग्रेस पार्टी ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से चार्जशीट दाखिल किए जाने के विरोध में 16 अप्रैल को देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है. पार्टी ने सभी प्रदेश कांग्रेस समितियों (PCCs) को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने राज्यों में स्थित ईडी कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करें.

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि गांधी परिवार को राजनीतिक द्वेषवश निशाना बनाया जा रहा है. पार्टी का कहना है कि यह कार्रवाई भारतीय लोकतंत्र और विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश है, जिसका वे डटकर विरोध करेंगे.

Sonia Gandhi Rahul Gandhi IANS

कई नेताओं पर दायर की चार्जशीट

मंगलवार को ईडी ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस ओवरसीज प्रमुख सैम पित्रोदा और सुमन दुबे समेत कई अन्य के खिलाफ प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट दाखिल की है. इन सभी पर पीएमएलए (PMLA) की धारा 3 के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. चार्जशीट पर अदालत 25 अप्रैल को सुनवाई करेगी.

64 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

ईडी ने पहले ही इस केस में 64 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली है. कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया है कि अगली सुनवाई से पहले सभी दस्तावेजों की साफ कॉपी और OCR फॉर्मेट में अदालत में प्रस्तुत करें.

कांग्रेस का सड़कों पर उतरने का ऐलान

इस कार्रवाई के जवाब में कांग्रेस ने सड़कों पर उतरने का निर्णय लिया है. पार्टी के नेताओं ने इसे लोकतंत्र पर हमला करार देते हुए कहा है कि सरकार ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read