Bharat Express

चीनी वीजा मामले में कोर्ट ने ED के आरोप पत्र पर फैसला सुरक्षित रखा, कांग्रेस सांसद से जुड़ा है मामला

Chinese visa case Karti Chidambaram: चाइनीज वीजा मामले में ईडी के आरोप पत्र पर स्वतः संज्ञान लेने के मामले में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया. मामले में अगली सुनवाई 16 मार्च को होगी.

Chinese visa case Karti Chidambaram

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम.

Chinese visa case Karti Chidambaram: अदालत ने चीनी वीजा मामले से जुड़े धन शोधन के मामले में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम एवं अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आरोप पत्र (अभियोजन शिकायत) पर संज्ञान लेने को लेकर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है. राऊज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने ईडी की दलीलें सुनने के बाद आदेश 16 मार्च के लिए सुरक्षित रख लिया.

प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में आरोप पत्र दाखिल किया था जिसमें कार्ति चिदंबरम, एस भास्कररमन और कई कंपनियों के नामों सहित कई अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। कार्ति चिदंबरम ने पहले दिल्ली हाईकोर्ट में भी अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी. जहां ईडी की ओर से एएसजी एसवी राजू ने मौखिक रूप से कोर्ट को आासन दिया था कि मामला लंबित रहने तक कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी.

आरोपी चिदंबरम की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने दलील दी थी कि आरोपी के खिलाफ कोई सामग्री नहीं है. इस मामले में धन शोधन का कोई मामला नहीं बनता है. क्योंकि ऐसा कोई आरोप नहीं है कि कार्ति चिदंबरम को कोई पैसा दिया गया हो. यदि पैसा नहीं है तो उसका शोधन नहीं किया जा सकता. फिर भी उन्होंने ईसीआईआर दर्ज कर लिया. आरोपी जांच में शामिल हो गया है और इसमें सहयोग कर रहा है. अधिवक्ता ने यह भी तर्क दिया था कि कथित लेनदेन वर्ष 2011 का है और ईडी ने मामला 2022 दर्ज किया है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read